कांगड़ा: जिला कांगड़ा के देहरा में शुक्रवार को पूर्व मंत्री रविंद्र रवि के सामने भाजयुमो अध्यक्ष देहरा नितिन ठाकुर के साथ पूर्व मंत्री रविंद्र रवि के समर्थकों ने धक्का-मुक्की कर दी.
शुक्रवार को चुनाव प्रभारी संजीव शर्मा की अगुवाई में देहरा मंडल अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था, लेकिन चुनाव परिणाम से ठीक पहले भाजयुमो अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश संगठन के साथ तालमेल बनाने वाले व्यक्ति को ही अध्यक्ष बनाया जाए. जिससे आने वाले समय में संगठन और ज्यादा मजबूती से आगे आए, लेकिन यह बात पूर्व मंत्री रविंद्र रवि के समर्थकों को गवारा नहीं हुई और उन्होंने नितिन ठाकुर के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
गौर रहे कि पूर्व मंत्री रविंद्र रवि के सामने यह सारा घटनाक्रम घटित होता रहा, लेकिन उन्होंने इसे रोकने का कोई भी प्रयास नहीं किया. इस घटना के बाद से देहरा की सियासत और भी गर्मा गई है. वहीं, बाद में तय रणनीति के मुताबिक निर्मल सिंह को रविंद्र रवि एक नए चेहरे के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष बनाने में सफल रहे.