धर्मशाला: बुधवार से शुरू होने वाल तीन दिवसीय विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले आज भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इस दौरान दोनों दल रणनीति बनाएंगे. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे सर्किट हाउस में होगी, जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे से ही निजी होटल में होगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बैठक की अध्यक्षता करेंगे.(BJP Congress Legislature meeting)
विधायक लेंगे शपथ: मिली जानकारी के मुताबिक विधानसत्रा सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. वहीं, विधानसभा में स्पीकर कौन होगा इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी. प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ही सारी प्रक्रिया को पूरी करेंगे. (Himachal MLA will take oath)
पहले सत्र में भाजपा बोलेगी हल्ला: सत्र का समय केवल तीन दिन का होने के कारण विपक्ष को सरकार को घेरने का समय तो कम मिलेगा, लेकिन सदन में भाजपा ओपीएस बहाली, सरकारी कार्यालयों को बंद करने सहित कैबिनेट में देरी के मामले को मुद्दा बनाने की कोशिश करेगी.
विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पहले कह चुके है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. वह आज दिल्ली से इसी सिलसिले में बड़े नेताओं से मुलाकात कर धर्मशाला पहुंचेंगे, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. (cabinet expansion after assembly session)
विधानसभा में बदला-बदला रहेगा नजारा: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नजरा बदला-बदला सा नजर आएगा. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहेंगे. सुखविंदर सिंह सीएम की कुर्सी पर विराजमान होंगे तो वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम की भूमिका पर अपनी बात कहते हुए दिखाई देंगे. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई.वहीं, भाजपा के खाते में केवल 25 सीटें गई.
ये भी पढ़ें : CM सुक्खू की जन आभार रैली आज, धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम से जताएंगे कांगड़ा का आभार