ETV Bharat / state

नूरपुर में सर्वसम्मति से चुने गए बीजेपी समर्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जीत से बढ़ी पठानिया की ताकत

नूरपुर में पंचायत समिति सदस्यों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का सर्वसम्मति से चुनाव हो गया. चेयरमैन पद पर कुसुम देवी और वाइस चेयरमैन पद पर रछपाल पठानिया पदासीन हुए.

BJP-backed president-vice-president unanimously elected in Nurpur
नूरपुर में सर्वसम्मति से चुने गए बीजेपी समर्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:27 PM IST

नूरपुरः नूरपुर में पंचायत समिति सदस्यों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का सर्वसम्मति से चुनाव हो गया. चेयरमैन पद पर कुसुम देवी और वाइस चेयरमैन पद पर रछपाल पठानिया पदासीन हुए. वन मंत्री राकेश पठानिया 25 में से 22 पंचायत समिति सदस्यों के साथ ब्लॉक कार्यालय पहुंचे. जहां एसडीएम सुरिन्द्र ठाकुर, तहसीलदार सुरभि नेगी और खण्ड विकास अधिकारी रोहित शर्मा ने इस प्रक्रिया को पूरा किया.

कुसुम देवी बनीं चेयरमैन

चेयरमैन कुसुम देवी भलून वार्ड से हैं और उपाध्यक्ष रछपाल पठानिया बासा वार्ड से हैं. वन मंत्री राकेश पठानिया ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक सदस्य का यह दायित्व बनता है कि वो अब जी-जान से अपने अपने वार्ड में विकास कार्यों में जुट जाएं. ताकि अपनी कार्य शैली की एक अलग छाप छोड़ सकें.

वीडियो.

जीत से बढ़ी पठानिया की ताकत

राकेश पठानिया लगातार अपनी राजनीतिक कुशलता से कामियाबी की नई सीढ़ियां चढ़ते आ रहे हैं. इसका हालिया उदाहरण पहले शहरी निकाय चुनाव में देखने को मिला, जिसमें नौ वार्ड में से छः वार्ड पर जीत हासिल कर नगर परिषद कमेटी में भाजपा समर्थित कमेटी बनाकर चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पदों अपना कब्जा जमाया.

महाजन को पठानिया से पार पाना टेढ़ी खीर

अब पंचायत समिति सदस्य चुनावों में 25 सदस्यों में 22 सदस्य पठानिया के साथ खड़े दिखे. इससे स्पष्ट है कि चुनावों में जहां राकेश पठानिया और मजबूत हुए हैं. वहीं, कांग्रेस की जमीनी पकड़ बहुत कमजोर दिखी. ऐसे में पूर्व विधायक और जिला कांगड़ा कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय महाजन को पठानिया से पार पाना टेढ़ी खीर साबित होगी.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन से छंट रहे खौफ के बादल, हिमाचल में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर ने करवाया वैक्सीनेशन

नूरपुरः नूरपुर में पंचायत समिति सदस्यों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का सर्वसम्मति से चुनाव हो गया. चेयरमैन पद पर कुसुम देवी और वाइस चेयरमैन पद पर रछपाल पठानिया पदासीन हुए. वन मंत्री राकेश पठानिया 25 में से 22 पंचायत समिति सदस्यों के साथ ब्लॉक कार्यालय पहुंचे. जहां एसडीएम सुरिन्द्र ठाकुर, तहसीलदार सुरभि नेगी और खण्ड विकास अधिकारी रोहित शर्मा ने इस प्रक्रिया को पूरा किया.

कुसुम देवी बनीं चेयरमैन

चेयरमैन कुसुम देवी भलून वार्ड से हैं और उपाध्यक्ष रछपाल पठानिया बासा वार्ड से हैं. वन मंत्री राकेश पठानिया ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक सदस्य का यह दायित्व बनता है कि वो अब जी-जान से अपने अपने वार्ड में विकास कार्यों में जुट जाएं. ताकि अपनी कार्य शैली की एक अलग छाप छोड़ सकें.

वीडियो.

जीत से बढ़ी पठानिया की ताकत

राकेश पठानिया लगातार अपनी राजनीतिक कुशलता से कामियाबी की नई सीढ़ियां चढ़ते आ रहे हैं. इसका हालिया उदाहरण पहले शहरी निकाय चुनाव में देखने को मिला, जिसमें नौ वार्ड में से छः वार्ड पर जीत हासिल कर नगर परिषद कमेटी में भाजपा समर्थित कमेटी बनाकर चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पदों अपना कब्जा जमाया.

महाजन को पठानिया से पार पाना टेढ़ी खीर

अब पंचायत समिति सदस्य चुनावों में 25 सदस्यों में 22 सदस्य पठानिया के साथ खड़े दिखे. इससे स्पष्ट है कि चुनावों में जहां राकेश पठानिया और मजबूत हुए हैं. वहीं, कांग्रेस की जमीनी पकड़ बहुत कमजोर दिखी. ऐसे में पूर्व विधायक और जिला कांगड़ा कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय महाजन को पठानिया से पार पाना टेढ़ी खीर साबित होगी.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन से छंट रहे खौफ के बादल, हिमाचल में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर ने करवाया वैक्सीनेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.