कांगड़ा: पालमपुर उपमंडल के थाना भवारना पुलिस ने अब की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह 4 बजे शिवनगर में नाके के दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें 442 पेटी अवैध शराब भिन्न भिन्न राज्यों कि बरामद की.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसमें बैठे चार लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़ी गई शराब में चंडीगढ़ मार्का बिक्री होने वाली 368 पेटी, पंजाब मार्का की 53 पेटी, और अरुणाचल में बिक्री होने वाली 21 पेटी शामिल हैं.
पुलिस थाना प्रभारी भवारना ने पुष्टि करते बताया कि चार आरोपियों जसबीर निवासी नादौन, बिजय निवासी हमीरपुर, सुभाष निवासी नगरोटा, सुरेश निवासी झण्डुता जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है. यह खेप दिवाली उत्सव के लिए लाई गई थी.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित, SDM ने जारी किए दिशा निर्देश