ज्वालामुखी/कांगड़ा: प्रदेश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि लगातार कार्य कर रहे हैं. पंचायतों की देखरेख की जिम्मेदारी उठाने वाले ये लोग न केवल सरकारी निर्देशों का पालन करवा रहे हैं, बल्कि खुद घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और मास्क भी बांट रहे हैं.
पिछले दिनों में पंचायतों के कोरोना वॉरियर्स के ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं. ज्वालामुखी की कथोग पंचायत में बीडीसी नितिन कुछ ऐसा ही करते नजर आए. ज्वालामुखी विधानसभा की समीपवर्ती पंचायत कथोग में बीडीसी नितिन कुमार लगातार अपने कार्यक्षेत्र को कोरोना से बचाने के लिए प्रयासरत हैं.
बीते मंगलवार को बीडीसी नितिन पंचायत भवन कथोग और बाजार के साथ-साथ कथोग में आने जाने वाले वाहनों को सेनिटाइज करते नजर आए. नितिन कुमार अपने कार्यक्षेत्र में जरूरतमंदों तक हर सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. नितिन कुमार ने कहा कि वह जनसेवा के लिए समर्पित हैं और लगातार कथोग पंचायत में जनहित के कार्य कर रहे हैं.
नितिन का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही पंचायत को सेनिटाइज किया जा रहा है, ताकि लोग स्वस्थ रहें. बीडीसी ने कहा कि लोगों से घर पर रहकर प्रशासन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों को कोरोना के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है.