कांगड़ा: अनलॉक 1 के दौरान बेशक कर्फ्यू में ढील दी गई है, लेकिन इस दौरान जिला कांगड़ा में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर पूरी तरह रोक रहेगी. बाहरी राज्यों से बिना वैध दस्तावेजों के घूमने आने पर पर्यटक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने यह फैसला जिला में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए लिया है.
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि इस समय बाहरी राज्यों से जिला कांगड़ा में बहुत लोग प्रवेश कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गलत दस्तावेजों के आधार पर प्रदेश या जिला कांगड़ा में प्रवेश करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग केवल घूमने के लिए प्रदेश में आने की कोशिश कर रहे हैं.
एसडीएम ने गैर हिमाचली लोगों को संदेश देते हुए कहा कि जिला कांगड़ा प्रशासन ने अभी बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. लिहाजा गैर हिमाचली लोग इस समय प्रदेश में ना आएं. ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि बाहरी राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुटियां होने पर पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए गलत दस्तावेजों का सहारा ले रहे हैं.
एसडीएम ने जिला के लोगों से भी अपील की है कि इस समय बाहरी राज्यों से किसी भी व्यक्ति को ना बुलाएं. जब तक उपायुक्त कांगड़ा पर्यटन गतिविधियों को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं करते हैं तब तक बाहरी राज्यों के लोगों का जिला में प्रवेश गैर कानूनी माना जाएगा. ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन शुरू होते ही जिला कांगड़ा में पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. मैक्लोडगंज से लेकर सभी धार्मिक स्थलों के होटल और गेस्ट हाउस बंद कर दिए गए थे. वहीं तिब्बतियन धार्मिक गुरु दलाईलामा ने भी अपनी आध्यात्मिक कक्षाएं स्थगित कर दी. ऐसे में अब जब अनलॉक 1 शुरू होने पर बाहरी राज्यों से कई लोग प्रदेश में आने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही इसी कोशिश में गलत दस्तावेजों का सहारा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: परौर क्वारंटाइन सेंटर में लोग कर रहे योग, प्रशासन ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर दिया जोर