ETV Bharat / state

पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला - कंडी गांव

दो माह बंद रहने के बाद गुरुवार को इस ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हुई थी. पहले ही दिन ट्रेन का एक डिब्बा ट्रैक से नीचे उतर गया.

ट्रैक से उतरा ट्रेन का डिब्बा
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 9:55 PM IST

कांगड़ा: नूरपुर के नजदीक कंडी गांव में पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन (52472 डाउन) का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. घटना कंडी गांव के नजदीक हुई, हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

Baijnath to Pathankot train, train coach derailed in kandi village
ट्रैक से उतरा ट्रेन का डिब्बा

घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग के स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर डिब्बे को ट्रैक पर लाने की प्रक्रिया शुरू की. मिली जानकारी अनुसार पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन का पांचवा डिब्बा पुल नंबर 112 से कुछ दूरी पर पटरी से नीचे उतर गया. अगर ये डिब्बा पुल से नीचे गिरता तो जान माल का नुकसान हो सकता था.

बता दें कि दो माह बंद रहने के बाद गुरुवार को इस ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हुई थी. लेकिन पहले ही दिन ट्रेन का उक्त डिब्बा ट्रैक से नीचे उतर गया.

कांगड़ा: नूरपुर के नजदीक कंडी गांव में पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन (52472 डाउन) का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. घटना कंडी गांव के नजदीक हुई, हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

Baijnath to Pathankot train, train coach derailed in kandi village
ट्रैक से उतरा ट्रेन का डिब्बा

घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग के स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर डिब्बे को ट्रैक पर लाने की प्रक्रिया शुरू की. मिली जानकारी अनुसार पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन का पांचवा डिब्बा पुल नंबर 112 से कुछ दूरी पर पटरी से नीचे उतर गया. अगर ये डिब्बा पुल से नीचे गिरता तो जान माल का नुकसान हो सकता था.

बता दें कि दो माह बंद रहने के बाद गुरुवार को इस ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हुई थी. लेकिन पहले ही दिन ट्रेन का उक्त डिब्बा ट्रैक से नीचे उतर गया.

पटरी से उतरा ट्रेन का डिब्बा, हादसा होने से टला
कांगड़ा, 19 अप्रैल
कांगड़ा में नूरपुर के नजदीक कंडी गांव में पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन (52472 डाउन) का एक डिब्बा डिरेल हो गया। ये घटना कंडी गांव के नजदीक हुई, हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नही हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग के स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर डिब्बे को ट्रैक पर लाने की प्रक्रिया शुरू की। मिली जानकारी अनुसार पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन का पांचवा डिब्बा पुल नंबर 112 से कुछ दूरी पर पटरी से नीचे उतर गया। अगर ये डिब्बा पुल से नीचे गिरता तो जा माल का नुकसान हो सकता था।  बता दें कि दो माह बंद रहने के बाद गुरुवार को इस ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हुईं थी। पहले ही दिन ट्रेन का उक्त डिब्बा ट्रेक से नीचे उतर गया। 
फोटो
ट्रैक से उतरा ट्रेन का डिब्बा। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.