कांगड़ा: नूरपुर के नजदीक कंडी गांव में पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन (52472 डाउन) का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. घटना कंडी गांव के नजदीक हुई, हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग के स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर डिब्बे को ट्रैक पर लाने की प्रक्रिया शुरू की. मिली जानकारी अनुसार पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन का पांचवा डिब्बा पुल नंबर 112 से कुछ दूरी पर पटरी से नीचे उतर गया. अगर ये डिब्बा पुल से नीचे गिरता तो जान माल का नुकसान हो सकता था.
बता दें कि दो माह बंद रहने के बाद गुरुवार को इस ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हुई थी. लेकिन पहले ही दिन ट्रेन का उक्त डिब्बा ट्रैक से नीचे उतर गया.