बैजनाथः कोरोना महामारी के चलते भारतीय पुरातत्व विभाग के आदेशों के बाद बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर को एक बार फिर से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है. इसके साथ ही बैजनाथ स्थित सिद्धनाथ मंदिर को भी बंद कर दिया है.
पुरातत्व विभाग बैजनाथ के कर्मचारी ने दी जानकारी
बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए गुरुवार को संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को अगले 15 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है. पुरातत्व विभाग बैजनाथ के कर्मचारी शशि पाल ने कहा कि है कि शिव मंदिर बैजनाथ में हर दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग के आदेश के बाद महामारी से बचाव के लिए इस मंदिर को बंद कर दिया गया है.
शिव मंदिर बैजनाथ के पांचों दरवाजे बंद
आदेश के बाद शिव मंदिर बैजनाथ के पांचों गेट बंद कर दिए गए हैं. किसी भी श्रद्धालु, सैलानी व लोगों को मंदिर के उद्यान परिसर व मंदिर के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन मंदिर में तीन पहर की आरती होती रहेगी, जिसमें केवल पुजारी व पुरातत्व विभाग के कर्मचारी ही शामिल होंगे. मंदिर सह आयुक्त एवं एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने भी खबर की पुष्टि की है.
पुरातत्व विभाग ने सभी धरोहरों को 15 मई तक किया बंद
इसके अलावा जिला कांगड़ा पुरातत्व विभाग के तहत आने वाली धरोहरों (किले, मंदिर इत्यादि) को श्रद्धालुओं व सैलानियों के लिए 15 मई तक बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर