ETV Bharat / state

विधायक मुलखराज प्रेमी का कांग्रेस पर निशाना, कहा: काम शुरू होते ही जागे विपक्षी

विधायक मुलखराज प्रेमी ने विपक्ष की तरफ से बार बार की जा रही टिप्पणी पर कहा पिछले 25 सालों से बंद पड़ी कुहलों की अब उन नेताओं को याद आने लगी है.

Baijnath MLA Mulkharaj Premi held press conference enumerated achievements
विधायक मुलखराज प्रेमी
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:23 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा: शनिवार को विधायक मुलखराज प्रेमी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान विधायक मुलखराज प्रेमी ने विपक्ष की तरफ से बार बार की जा रही टिप्पणी पर कहा पिछले 25 सालों से बंद पड़ी कुहलों की अब उन नेताओं को याद आने लगी है. अपने कार्यकाल में तो वह कुछ न कर पाए, लेकिन अब बैजनाथ में अरबों रुपयों की लागत से विकास कार्य गति पर हैं, तब यह नेता भी जाग गए.

मुल्खराज प्रेमी ने कहा कि आज जलशक्ति विभाग पानी की स्कीमों पर एक अरब 10 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. कूहलों का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. विधायक मुलख राज प्रेमी ने कहा कि जब विधायक बने उस समय विभाग के पास एक पाइप तक भी नही थी, लेकिन आज दो साल के के कार्यकाल में 145 किलोमीटर पानी की पाइपें बिछाई जा चुकी हैं. इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,जलशक्ति मंत्री महिंद्र सिंह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज बैजनाथ बाजार में सालों से पुराने बिजली के खंभों को उखाड़ कर उनकी जगह नए खंभे लगाए हैं , ताकि जाम से लोगों को परेशान ना हो.

वीडियो

उन्होंने कहा कि होली चंबा सड़क, बीड़ बिलिंग-राजगूंधा सड़क पर शीघ्र काम शुरू होगा. गर्म पानी के चश्मे तत्तवाणी को भी पर्यटन दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. इसके लिए धन संबंधित विभागों को उपलब्ध करवाया जा चुका है. बैजनाथ की खीरगंगा घाट को भी संवारने का काम जल्द शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र के सातवें दिन हुआ हवन, श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे कपाट

बैजनाथ/कांगड़ा: शनिवार को विधायक मुलखराज प्रेमी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान विधायक मुलखराज प्रेमी ने विपक्ष की तरफ से बार बार की जा रही टिप्पणी पर कहा पिछले 25 सालों से बंद पड़ी कुहलों की अब उन नेताओं को याद आने लगी है. अपने कार्यकाल में तो वह कुछ न कर पाए, लेकिन अब बैजनाथ में अरबों रुपयों की लागत से विकास कार्य गति पर हैं, तब यह नेता भी जाग गए.

मुल्खराज प्रेमी ने कहा कि आज जलशक्ति विभाग पानी की स्कीमों पर एक अरब 10 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. कूहलों का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. विधायक मुलख राज प्रेमी ने कहा कि जब विधायक बने उस समय विभाग के पास एक पाइप तक भी नही थी, लेकिन आज दो साल के के कार्यकाल में 145 किलोमीटर पानी की पाइपें बिछाई जा चुकी हैं. इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,जलशक्ति मंत्री महिंद्र सिंह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज बैजनाथ बाजार में सालों से पुराने बिजली के खंभों को उखाड़ कर उनकी जगह नए खंभे लगाए हैं , ताकि जाम से लोगों को परेशान ना हो.

वीडियो

उन्होंने कहा कि होली चंबा सड़क, बीड़ बिलिंग-राजगूंधा सड़क पर शीघ्र काम शुरू होगा. गर्म पानी के चश्मे तत्तवाणी को भी पर्यटन दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. इसके लिए धन संबंधित विभागों को उपलब्ध करवाया जा चुका है. बैजनाथ की खीरगंगा घाट को भी संवारने का काम जल्द शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र के सातवें दिन हुआ हवन, श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे कपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.