ETV Bharat / state

राज्य के प्रत्येक विस क्षेत्र में बनेंगे दो-दो खेल स्टेडियम: पठानिया - State Athletics Competition launched in Dharamshala

वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो-दो आउटडोर स्टेडियम निर्मित किए जाएंगे. राकेश पठानिया ने कहा कि मनरेगा के तहत भी खेल मैदान निर्मित करने के लिए पहल की गई है तथा ऊना जिला के बंगाणा में मनरेगा के सहयोग से पहला स्टेडियम तैयार किया गया है.

Sports Minister Rakesh Pathania
खेल मंत्री राकेश पठानिया
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:43 PM IST

धर्मशाला: सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि युवा सेवाएं खेल मंत्रालय द्वारा हिमाचल के लिए 15 फेबरिक स्टेडियम बनाने के लिए भी मंजूरी प्रदान की है. इन खेल परिसरों में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो, बॉक्सिंग इत्यादि के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्मित किये जाएंगे दो आउटडोर स्टेडियम

राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो-दो आउटडोर स्टेडियम निर्मित किए जाएंगे. इन खेल परिसरों में खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी ताकि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को निखारा जा सके. राकेश पठानिया ने कहा कि मनरेगा के तहत भी खेल मैदान निर्मित करने के लिए पहल की गई है तथा ऊना जिला के बंगाणा में मनरेगा के सहयोग से पहला स्टेडियम तैयार किया गया है.

वीडियो.

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम

खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवा शक्ति को खेलों एवं सामाजिक सेवाओं से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में युवाओं को विभिन्न खेलों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं. जिसके चलते ही राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है.

हिमाचल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी किया जाएगा सम्मानित

इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि खेलों में हिमाचल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेल नीति निर्धारण में खेलों के प्रति युवाओं में दिलचस्पी पैदा करने, ग्रामीण स्तर तक खेलों के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि इत्यादि पर फोक्स किया जाएगा. इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष एवं अर्जुन अवार्डी सुमन रावत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया.

राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मारी बाजी

यहां 10 हजार मीटर की दौड़ में संजीव कुमार पहले स्थान पर, अक्षय कुमार दूसरे तथा शाहिद मोहम्मद तीसरे स्थान पर रहे. 10 मीटर की दौड़ में अंडर-20 की लड़कियों की स्पर्धा में गंगा पहले स्थान पर, ज्योति बाला दूसरे स्थान पर तथा भगीरथी तीसरे स्थान पर रहीं. इसके अलावा अंडर-20 लांग जंप की स्पर्धा में अमन पहले स्थान पर, आयुष दूसरे स्थान पर और अखिल तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना वैक्सीनेशन: शिमला डीसी ने लगवाया टीका, लोगों का बढ़ाया हौसला

धर्मशाला: सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि युवा सेवाएं खेल मंत्रालय द्वारा हिमाचल के लिए 15 फेबरिक स्टेडियम बनाने के लिए भी मंजूरी प्रदान की है. इन खेल परिसरों में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो, बॉक्सिंग इत्यादि के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्मित किये जाएंगे दो आउटडोर स्टेडियम

राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो-दो आउटडोर स्टेडियम निर्मित किए जाएंगे. इन खेल परिसरों में खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी ताकि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को निखारा जा सके. राकेश पठानिया ने कहा कि मनरेगा के तहत भी खेल मैदान निर्मित करने के लिए पहल की गई है तथा ऊना जिला के बंगाणा में मनरेगा के सहयोग से पहला स्टेडियम तैयार किया गया है.

वीडियो.

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम

खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवा शक्ति को खेलों एवं सामाजिक सेवाओं से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में युवाओं को विभिन्न खेलों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं. जिसके चलते ही राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है.

हिमाचल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी किया जाएगा सम्मानित

इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि खेलों में हिमाचल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेल नीति निर्धारण में खेलों के प्रति युवाओं में दिलचस्पी पैदा करने, ग्रामीण स्तर तक खेलों के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि इत्यादि पर फोक्स किया जाएगा. इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष एवं अर्जुन अवार्डी सुमन रावत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया.

राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मारी बाजी

यहां 10 हजार मीटर की दौड़ में संजीव कुमार पहले स्थान पर, अक्षय कुमार दूसरे तथा शाहिद मोहम्मद तीसरे स्थान पर रहे. 10 मीटर की दौड़ में अंडर-20 की लड़कियों की स्पर्धा में गंगा पहले स्थान पर, ज्योति बाला दूसरे स्थान पर तथा भगीरथी तीसरे स्थान पर रहीं. इसके अलावा अंडर-20 लांग जंप की स्पर्धा में अमन पहले स्थान पर, आयुष दूसरे स्थान पर और अखिल तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना वैक्सीनेशन: शिमला डीसी ने लगवाया टीका, लोगों का बढ़ाया हौसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.