धर्मशाला: जिला कांगड़ा में फेस्टिवल सीजन के चलते सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा को मिठाइयों व खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के निर्देश जारी किए गए हैं. मिठाइयों व खाद्य पदार्थों की शिकायतों को देखते हुए सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने यह निर्देश जारी किए हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा फेस्टिवल सीजन में मिठाइयों की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है, ऐसे में आम जनता की शिकायतें पर विभाग का सक्रिय होना लाजमी है. स्वास्थ्य विभाग ने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा को जिला भर में विभिन्न स्थानों पर दुकानों में बिकने वाली मिठाइयों व खाद्य पदार्थों की क्वालिटी चेक करने के निर्देश जारी किए हैं.
यही नहीं यदि चैकिंग के दौरान कोई खाद्य पदार्थ या मिठाइयां क्वलिटी के अनुरूप नहीं पाई जाती हैं तो उन्हें मौका पर ही नष्ट करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कई दुकानदार फेस्टिवल सीजन में क्वालिटी से समझौता कर लेते हैं, जिसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. आम जनता की सेहत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है.
सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि फेस्टीवल सीजन में मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों की खपत बढ़ जाती है. जिसके चलते लोग शिकायतें करते हैं कि फेस्टिवल सीजन में दुकानदार क्वालिटी से समझौता कर लेते हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है.
ऐसे में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा को आदेश जारी किए गए हैं कि फेस्टिवल सीजन में जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर मिठाइयों व खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सहित साफ-सफाई की भी जांच करें. जांच के दौरान जो मिठाइयां व खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं पाए जाते हैं, उन्हें मौके पर ही नष्ट करें, जिससे कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना हो.