ETV Bharat / state

CBSE 10वीं की परीक्षा में नूरपुर का आर्यन प्रदेश में रहा अव्वल, 600 में से हासिल किए 595 अंक - aryan mcmdab school

सीबीएसई 10वीं परीक्षा में नूरपुर के आर्यन ध्रबयाल ने 600 में से 595 अंक हासिल कर प्रदेश में अव्वल रहकर नाम चमकाया है. आर्यन का कहना है कि उसने सुबह-शाम सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया.

Aryan Dhrabayal secured first position
आर्यन ध्रबयाल
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:37 PM IST

नूरपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जारी दसवीं बोर्ड परीक्षा में एम.सी.एम.डी.ए.बी. बाघनी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इसी स्कूल के छात्र आर्यन ध्रबयाल ने 600 में से 595 अंक लेकर 99.17 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. आर्यन की इस सफलता से स्कूल प्रबंधन सहित माता-पित ने खुशी जाहिर की. आर्यन के पिता विनोद कुमार सरकारी विद्यालय में प्रवक्ता हैं. वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं.

आर्यन का कहना है कि इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की थी. घर में भी ज्यादातर समय पढ़ाई करना और सुबह जल्दी उठ कर पढ़ना उसकी दिनचर्या थी. आर्यन ने बताया कि कामयाबी असंभव नहीं बस उसे प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए. आर्यन ने इस कामयाबी के लिए अपने शिक्षकों, स्कूल प्रिंसिपल एम.आर.राणा और अपने माता-पिता को श्रेय दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

आर्यन के पिता विनोद कुमार और माता का कहना है कि उनके बेटे ने जो भी पढ़ाई की वो स्कूल अध्यापकों नो जाो पढ़ाया उसी आधार पर की. इसके लिए उन्होंने कहीं भी ट्यूशन नहीं ली. प्रिंसिपल एम.आर. राणा ने बताया कि आर्यन शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा.

उन्होंने कहा कि उनके पूरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में 115 छात्र शामिल हुए थे जिसमें 24 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए. वहीं, 40 छात्रों ने प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता पाई. उन्होंने कहा कि स्टेट टॉपर आर्यन का कोविड-19 के ऊपर लिखा आर्टिकल प्रसिद्ध न्यूज पेपर में भी छप चुका है जो काबिलियत को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें : अगस्त-सितंबर में होने वाली राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन

नूरपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जारी दसवीं बोर्ड परीक्षा में एम.सी.एम.डी.ए.बी. बाघनी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इसी स्कूल के छात्र आर्यन ध्रबयाल ने 600 में से 595 अंक लेकर 99.17 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. आर्यन की इस सफलता से स्कूल प्रबंधन सहित माता-पित ने खुशी जाहिर की. आर्यन के पिता विनोद कुमार सरकारी विद्यालय में प्रवक्ता हैं. वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं.

आर्यन का कहना है कि इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की थी. घर में भी ज्यादातर समय पढ़ाई करना और सुबह जल्दी उठ कर पढ़ना उसकी दिनचर्या थी. आर्यन ने बताया कि कामयाबी असंभव नहीं बस उसे प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए. आर्यन ने इस कामयाबी के लिए अपने शिक्षकों, स्कूल प्रिंसिपल एम.आर.राणा और अपने माता-पिता को श्रेय दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

आर्यन के पिता विनोद कुमार और माता का कहना है कि उनके बेटे ने जो भी पढ़ाई की वो स्कूल अध्यापकों नो जाो पढ़ाया उसी आधार पर की. इसके लिए उन्होंने कहीं भी ट्यूशन नहीं ली. प्रिंसिपल एम.आर. राणा ने बताया कि आर्यन शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा.

उन्होंने कहा कि उनके पूरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में 115 छात्र शामिल हुए थे जिसमें 24 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए. वहीं, 40 छात्रों ने प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता पाई. उन्होंने कहा कि स्टेट टॉपर आर्यन का कोविड-19 के ऊपर लिखा आर्टिकल प्रसिद्ध न्यूज पेपर में भी छप चुका है जो काबिलियत को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें : अगस्त-सितंबर में होने वाली राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.