ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना से एक और मौत, 57 नए मामले

जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना महामारी से 11वीं मौत हुई. तंगरोटी गांव की 55 वर्षीय महिला कोरोना वायरस के साथ डायबिटीज टाईप-दो व हाईपरटेंशन से पीड़ित थी. महिला की मृत्यु के पश्चात आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

57 new cases in kangra
57 new cases in kangra
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:23 PM IST

धर्मशाला: शुक्रवार को जिला कांगड़ा में कोरोना महामारी से 11वीं मौत हुई. तंगरोटी गांव की 55 वर्षीय महिला कोरोना वायरस के साथ डायबिटीज टाईप-दो व हाईपरटेंशन से पीड़ित थी. महिला की मृत्यु के पश्चात आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि तंगरोटी की 55 वर्षीय महिला को 10 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. महिला डायबिटीज टाईप-दो व हाईपरटेंशन से पीड़ित थी.

अस्पताल में महिला की शाम को ही मृत्यु हो गई थी, लेकिन महिला की कोविड-19 रिपोर्ट बाद में आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आई. शुक्रवार को जिला में 57 नए मामले सामने आए.

वहीं, 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि तंगरोटी की ही 35 वर्षीय महिला, पुराना कांगड़ा की 62 वर्षीय महिला तथा टीएमसी की 41 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई हैं. इन्हें इंस्टीच्यूशनल आईसोलेशन में शिफ्ट किया गया है.

वहीं, सीएमओ ने बताया कि योल के 35 व 31 वर्षीय व्यक्ति, घरोह का 54 वर्षीय व्यक्ति, जसूर की 15 वर्षीय बच्ची, कांगड़ा के टांडा की 27 वर्षीय युवती स्वस्थ हुई है. इसके अलावा इंदौरा के मीलवां का 25 वर्षीय युवक, सूरजपुर का 35 वर्षीय व्यक्ति, ओलेरियां का 52 वर्षीय व्यक्ति.

दरंग के लूणा बड़ोह का 38 वर्षीय व्यक्ति, योल कैंट का 30 वर्षीय व्यक्ति तथा पालमपुर के होल्टा कैंप के 36, 39, 37 तथा 36 वर्षीय व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि टांडा का 23 वर्षीय युवक, योल कैंट का 27 वर्षीय युवक तथा योल कैंट 13 वर्षीय बच्ची ने भी कोरोना को मात दी है.

धर्मशाला: शुक्रवार को जिला कांगड़ा में कोरोना महामारी से 11वीं मौत हुई. तंगरोटी गांव की 55 वर्षीय महिला कोरोना वायरस के साथ डायबिटीज टाईप-दो व हाईपरटेंशन से पीड़ित थी. महिला की मृत्यु के पश्चात आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि तंगरोटी की 55 वर्षीय महिला को 10 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. महिला डायबिटीज टाईप-दो व हाईपरटेंशन से पीड़ित थी.

अस्पताल में महिला की शाम को ही मृत्यु हो गई थी, लेकिन महिला की कोविड-19 रिपोर्ट बाद में आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आई. शुक्रवार को जिला में 57 नए मामले सामने आए.

वहीं, 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि तंगरोटी की ही 35 वर्षीय महिला, पुराना कांगड़ा की 62 वर्षीय महिला तथा टीएमसी की 41 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई हैं. इन्हें इंस्टीच्यूशनल आईसोलेशन में शिफ्ट किया गया है.

वहीं, सीएमओ ने बताया कि योल के 35 व 31 वर्षीय व्यक्ति, घरोह का 54 वर्षीय व्यक्ति, जसूर की 15 वर्षीय बच्ची, कांगड़ा के टांडा की 27 वर्षीय युवती स्वस्थ हुई है. इसके अलावा इंदौरा के मीलवां का 25 वर्षीय युवक, सूरजपुर का 35 वर्षीय व्यक्ति, ओलेरियां का 52 वर्षीय व्यक्ति.

दरंग के लूणा बड़ोह का 38 वर्षीय व्यक्ति, योल कैंट का 30 वर्षीय व्यक्ति तथा पालमपुर के होल्टा कैंप के 36, 39, 37 तथा 36 वर्षीय व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि टांडा का 23 वर्षीय युवक, योल कैंट का 27 वर्षीय युवक तथा योल कैंट 13 वर्षीय बच्ची ने भी कोरोना को मात दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.