कांगड़ा: जिला कांगड़ के डमटाल पुलिस थाना में हिरासत के दौरान युवक की मौत के मामले में परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है. शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने पुलिस थाना पर पथराव किया और उसके बाद नेशनल हाईवे पर धरना पर बैठकर हाईवे को जाम कर दिया. इस स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवाई गई है.
वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने गुस्साए परिजनों को शांत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की न्यायिक जांच की जाएगी. उन्होंने परिजनों और ग्रमीणों को आश्वस्त किया कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
नेशनल हाईवे से लोगों व परिजनों को उठा लिया गया है, लेकिन युवक के परिजन अभी भी थाना परिसर में डटे हुए हैं. वहीं पोस्टमार्टम करवाने को लेकर भी परिजनों और पुलिस में जमकर बहस हुई. परिजनों का आरोप है कि युवक आत्महत्या नहीं कर सकता और मामले में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
बता दें कि बुधवार देर रात चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक आकाश का शव शुक्रवार सुबह हवालात में फंदे पर झूलता हुआ मिला था. ग्रामीणों और परिजनों को पुलिस हिरासत में युवक की मौत की सूचना मिलते ही सभी थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.