ETV Bharat / state

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 8 फरवरी से एडमिशन की शुरुआत, कुलपति ने की राज्यपाल से मुलाकात - कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 8 फरवरी से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस मामले में कुलपति ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को विश्वविद्यालय का डेवलपमेंट प्लान बताया है.

Governor bandaru dattatreya.
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति ने राज्यपाल से की मुलाकात.
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:40 PM IST

शिमला: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए 8 फरवरी से प्रवेश शुरू हो जाएगा. यह बात चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एच.के.चैधरी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात के दौरान कही. डाॅ. एच.के. चैधरी ने कहा कि किसानों को कृषि सम्बन्धी सूचना और नई तकनीक से जागरूक कराने के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर जल्द ही समुदायिक रेडियो स्टेशन आरम्भ करेगा. इसके अलावा इसी प्रकार का रेडियो स्टेशन जिला मण्डी के सुन्दरनगर में स्थापित किया जाएगा.

कृषि क्षेत्र में नई तकनीक अपनाने पर जोर

डाॅ. एच.के. चैधरी ने कहा कि लाहौल-स्पीति में स्नो ट्राउट संबंधी नई परियोजना पर कार्य चल रहा है ताकि मछली का उत्पादन बढ़ाया जा सके. इसके अतिरिक्त पालमपुर में गद्दी भेड़ों के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है. कुलपति ने राज्यपाल को बताया कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान विश्वविद्यालय ने राज्य के प्रगतिशील किसानों के बारे में एक पुस्तिका प्रकाशित की है, जिन्होंने प्रदेश, राष्ट्र और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं. पुस्तिका का नाम एग्रीकलचर एम्बेस्डर्स है. यह पुस्तिका अन्य किसानों को प्रशिक्षण और कृषि क्षेत्र में नई तकनीकें अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.

पहली बार किसान गैलरी स्थापित

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार किसान गैलरी स्थापित की गई है और जल्द ही सूचना प्रद्यौगिकी विभाग के सहायोग से विश्वविद्यालय में ई-ऑफिस की स्थापना भी की जाएगी. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की एक नई वेबसाइट भी प्रस्तावित है. राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने नई तकनीकों और कृषि क्षेत्र के उन्नयन पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार भविष्य की रणनीति पर कार्य किया जाए.

ये भी पढ़ें: करसोग पंचायत समिति पर भाजपा का कब्जा, भास्करानंद अध्यक्ष और रत्न सिंह राणा बने उपाध्यक्ष

शिमला: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए 8 फरवरी से प्रवेश शुरू हो जाएगा. यह बात चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एच.के.चैधरी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात के दौरान कही. डाॅ. एच.के. चैधरी ने कहा कि किसानों को कृषि सम्बन्धी सूचना और नई तकनीक से जागरूक कराने के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर जल्द ही समुदायिक रेडियो स्टेशन आरम्भ करेगा. इसके अलावा इसी प्रकार का रेडियो स्टेशन जिला मण्डी के सुन्दरनगर में स्थापित किया जाएगा.

कृषि क्षेत्र में नई तकनीक अपनाने पर जोर

डाॅ. एच.के. चैधरी ने कहा कि लाहौल-स्पीति में स्नो ट्राउट संबंधी नई परियोजना पर कार्य चल रहा है ताकि मछली का उत्पादन बढ़ाया जा सके. इसके अतिरिक्त पालमपुर में गद्दी भेड़ों के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है. कुलपति ने राज्यपाल को बताया कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान विश्वविद्यालय ने राज्य के प्रगतिशील किसानों के बारे में एक पुस्तिका प्रकाशित की है, जिन्होंने प्रदेश, राष्ट्र और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं. पुस्तिका का नाम एग्रीकलचर एम्बेस्डर्स है. यह पुस्तिका अन्य किसानों को प्रशिक्षण और कृषि क्षेत्र में नई तकनीकें अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.

पहली बार किसान गैलरी स्थापित

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार किसान गैलरी स्थापित की गई है और जल्द ही सूचना प्रद्यौगिकी विभाग के सहायोग से विश्वविद्यालय में ई-ऑफिस की स्थापना भी की जाएगी. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की एक नई वेबसाइट भी प्रस्तावित है. राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने नई तकनीकों और कृषि क्षेत्र के उन्नयन पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार भविष्य की रणनीति पर कार्य किया जाए.

ये भी पढ़ें: करसोग पंचायत समिति पर भाजपा का कब्जा, भास्करानंद अध्यक्ष और रत्न सिंह राणा बने उपाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.