पालमपुर: प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने 2020-21 में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रॉस्पेक्टस जारी कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोविड-19 को लेकर सामने आई परिस्थितियों के बीच इस समय तीन मई तक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में भी पूरी तरह लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है और कृषि विवि में प्रवेश की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रॉस्पेक्टस जारी किया गया है.
गौर रहे कि प्रदेश कृशि विवि में पिछले कुछ सालों से आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाते हैं और बच्चे घर बैठे ही फार्म भरते हैं. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित की गई है.
प्रदेश कृषि विवि में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के नए सत्र में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बीवीएससी एंड एएच (वैटनरी कॉलेज और बीएससी आनर्स)में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 13 जून को ली जाएगी. जबकि मास्टर्स कार्यक्रमों के लिए लिखित परीक्षा 21 जून को होगी. प्रदेश कृषि विवि का नया सत्र चार अगस्त से शुरु होगा. वहीं, बीवीएससी एंड एएच कालेज और बीएससी ऑनर्स में जनरल और सेल्फ फाइनेंसिंग श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए काउंसिलिंग 9 जुलाई और अन्य श्रेणियों के लिए 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
बता दें कि बीटेक फूड टेक्नोलॉजी के लिए काउंसिलिंग 13 जुलाई, बीएससी फिजिकल साइंस और बीएसएसी लाइफ साइंस के लिए 14 जुलाई, बीएससी ऑनर्स कम्यूनिटी साइंस के लिए 15 जुलाई, एमएससी एग्रीकल्चर के लिए 16 जुलाई, एमवीएसी के लिए 18 जुलाई और डॉक्टर कार्यक्रमों के लिए 27 अगस्त को काउंसिलिंग की जाएगी. विभिन्न कक्षाओं के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 19 अगस्त से 21 सितंबर तक होंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने बताया कि प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने 2020-21 में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिए हैं. जिसमें ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यार्थी विवि की वेबसाइट पर अपना फार्म भर सकते हैं.