ETV Bharat / state

शक्तिपीठ ज्वालाजी पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, चखा कांगड़ी धाम का स्वाद - Bollywood actress Yami Gautam in Shaktipeeth Jwalaji

यामी गौतम ने अपनी माता अंजली गौतम और बहन सुरीली के साथ पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए. उन्होंने बताया कि माता ज्वाला व नैना देवी का हाथ हमेशा उनके साथ है.

Actress yami gautam
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने किए मां ज्वाला के दर्शन
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 10:15 PM IST

ज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालाजी में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी माता अंजली गौतम और बहन सुरीली के साथ पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए. फिल्मों में मिल रही सफलता के कारण यामी बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने बताया कि माता ज्वाला व नैना देवी का हाथ हमेशा उनके साथ है. जल्द ही वह कई बड़ी फिल्मों और प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.

पुजारी ने अभिनेत्री यामी गौतम व उनके परिवार से विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई. पुजारी ने उन्हें माता का सिरोपा भी भेंट किया. वहीं, मंदिर पहुंचे लोगों ने अभिनेत्री के साथ सेल्फी ली. यामी ने भी किसी को निराश नहीं किया और सबके साथ सेल्फी ली.

वीडियो.

बता दें कि यामी मूल रूप से जिला बिलासपुर से हैं और ज्वालाजी में उनका ननिहाल है. यामी यहां अपने मामा के बेटे के यज्ञोपवीत संस्कार में शिरकत होने के लिए आईं थीं. उन्होंने कार्यक्रम में कांगड़ी धाम का जायका भी लिया और इसे बेहद पसंद किया.

Actress yami gautam
यामी गौतम ने किए मां ज्वाला के दर्शन

हाल ही में आई उनकी फिल्म बाला ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. इससे पहले भी वह विक्की डोनर, काबिल, एक्शन जैक्शन, उरी सर्जिकल स्ट्राइक में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: MC की बैठक में नहीं पहुंचे पार्षद, कोरम पूरा न होने से दोबारा बुलाई जाएगी बैठक

ज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालाजी में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी माता अंजली गौतम और बहन सुरीली के साथ पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए. फिल्मों में मिल रही सफलता के कारण यामी बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने बताया कि माता ज्वाला व नैना देवी का हाथ हमेशा उनके साथ है. जल्द ही वह कई बड़ी फिल्मों और प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.

पुजारी ने अभिनेत्री यामी गौतम व उनके परिवार से विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई. पुजारी ने उन्हें माता का सिरोपा भी भेंट किया. वहीं, मंदिर पहुंचे लोगों ने अभिनेत्री के साथ सेल्फी ली. यामी ने भी किसी को निराश नहीं किया और सबके साथ सेल्फी ली.

वीडियो.

बता दें कि यामी मूल रूप से जिला बिलासपुर से हैं और ज्वालाजी में उनका ननिहाल है. यामी यहां अपने मामा के बेटे के यज्ञोपवीत संस्कार में शिरकत होने के लिए आईं थीं. उन्होंने कार्यक्रम में कांगड़ी धाम का जायका भी लिया और इसे बेहद पसंद किया.

Actress yami gautam
यामी गौतम ने किए मां ज्वाला के दर्शन

हाल ही में आई उनकी फिल्म बाला ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. इससे पहले भी वह विक्की डोनर, काबिल, एक्शन जैक्शन, उरी सर्जिकल स्ट्राइक में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: MC की बैठक में नहीं पहुंचे पार्षद, कोरम पूरा न होने से दोबारा बुलाई जाएगी बैठक

Intro:यामी गौतम ने किए मां ज्वाला दर्शन

श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाईBody:
ज्वालामुखी, 28 जनवरी (नितेश): शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज बॉलीवुड स्टार यामी गौतम ने परिवार सहित माता के दर्शन किये। पुजारी शुभम द्वारा उन्हें माता की पूजा अर्चना करवाई गई।
यामी अपनी माता व बहन के साथ यहाँ पहुंची।
मन्दिर प्रशासन की तरफ से उन्हें माता की चुनरी व सिरोपा भी भेंट किया गया। यामी इससे पहले भी ज्वालामुखी आ चुकी हैं। यामी यहाँ एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी, बारिश होने के बाबजूद वह आज ज्वाला मन्दिर में दर्शनों को पहुंची।
वही यामी का पता चलने पर कई श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई।
यामी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
अभी हाल ही में उनकी प्रदर्शित फ़िल्म बाला सुपर सुपर हिट रही है। आने वाले दिनों में वह कई और फिल्मों में नजर आएगी।Conclusion:
Last Updated : Jan 28, 2020, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.