पालमपुर: जिला कांगड़ा के पालमपुर बाजार के पंजाब नेशनल बैंक से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की ठगी मामले को सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने इस संदर्भ में पूर्व में ही दिल्ली के दो युवाओं को हिरासत में लेने के बाद बुधवार को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से अन्य आरोपित 30 वर्षीय विनय कुमार उर्फ बबलू को हिरासत में लिया है.
बता दें कि ट्रांजिट रिमांड के तहत आरोपी को पालमपुर लाया गया है. इस मामले में शाहदरा दिल्ली निवासी अंकुर और वासुदेवा पहले ही न्यायिक हिरासत में है. पालमपुर पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया. जहां उसे 17 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि इसी युवक ने बैंक में दूरभाष एवं संदेश भेजकर बैंक कर्मचारी को अपने बैंक खाते में राशि ट्रांसफर करने की बात कही थी. पुलिस के अनुसार इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर, हेड कॉन्स्टेबल विनोद, कॉन्स्टेबल सचिन, मधुसूदन और प्रवीण की अहम भूमिका रही है.
गौर रहे कि जनवरी में राष्ट्रीयकृत बैंक में महिला के खाते से अचानक बड़ी रकम निकालने का मोबाइल संदेश खाताधारक को मिला था. यह राशि आरटीजीएस के तहत निकाली गई थी. पीड़ित ने तुरंत बैंक में संपर्क कर अपना खाता जांच करने की मांग की थी. ऐसे में 8 लाख 90 हजार रुपये की निकासी का कोई भी आवेदन खाताधारक की ओर से नहीं किए जाने की बात कही गई. अपने स्तर पर पूरी जांच करने के बाद 16 जनवरी को पीड़ित खाताधारक ने बैंक प्रबंधन के जरिये पुलिस में मामला दर्ज करवाया दिया. इसमें व्यवसायी के खाते से आठ लाख 90 हजार रुपये की राशि धोखाधड़ी से निकाली बताई गई.
पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अमित कुमार शर्मा ने गाजियाबाद से तीसरे आरोपित को हिरासत में लेने की पुष्टि करते हुए बताया कि न्यायालय ने उसे 17 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा है. उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से गहन पूछताछ कर उक्त राशि को बरामद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरे 2 साल के मासमू का नहीं लगा सुराग, तलाशी अभियान जारी