कांगड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरा इकाई ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा परिसर में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर परिसर के मुख्य गेट पर ताला लगाकर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग के सचिव सुनील कश्यप ने कहा की भाजपा पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय को न बनने का दोष कांग्रेस को देती थी, लेकिन अब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. सुनील कश्यप ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर पिछले 12 वर्षों से राजनीति करती आई है.
इस अवसर पर एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारणी की सदस्य शबनम ने कहा कि सीयू के देहरा परिसर में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. उन्होंने कहा कि यहां पर छात्रों के बैठन की उचित व्यवस्था नहीं है. छात्रावास की सुविधा नहीं है. पुस्कालय में बैठने की व्यवस्था नही है. कैंटीन की सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि यातायात की असुविधा सहित कई प्रकार की असुविधाएं सीयू के देहरा परिसर में छात्रों को झेलनी पड़ रही है.