पालमपुर : नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पालमपुर के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है. आप पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा कि अगर नगर निगम चुनाव में उनकी पार्टी को जीत हासिल होती है तो सभी विधवाओं और बुजुर्गों को पेंशन के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कराने की लड़ाई लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र की जनता को लुभाने के लिए ऐसे-ऐसे वादे अपने घोषणा पत्र में शामिल किए हैं जो नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर है.
चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करती है. पालमपुर में नगर निगम के चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने कुछ इसी तर्ज पर अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस नगर निगम चुनाव में आप ने की वादे किए हैं. साथ ही अपने घोषणा पत्र में राज्य सरकार के अधीन आने वाले अधिकारों को भी युवाओं, बुजुर्गों और विधवाओं के मुद्दे को शामिल किया है.
घोषणा पत्र में जनता से किया गया वादा
इसके साथ ही दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में मोहल्ला क्लीनिक, फ्री मेडिकल चेकअप, हर वार्ड में लाइब्रेरी और CCTV कैमरा लगाने का लुभावना वायदा भी कर दिया है. पालमपुर में हाउस टैक्स माफी का वादा किया है. यानी वोटर को लुभाने के लिए वादों का दौर जारी है. नगर निगम चुनाव में अपनी पार्टी की साख मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी ने वादा किया है. देखना खास होगा कि आम आदमी पार्टी के वादे पालमपुर की जनता को कितना लुभा पाते हैं. ये तो 7 अप्रैल को नतीजे ही बताएंगे.
ये भी पढ़े:- पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर