धर्मशाला: जिला कांगड़ा के अंतर्गत पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पड़ते नगरोटा सूरियां में 15 साल के बच्चे ने एक साथी बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट खेलते-खेलते इन दोनों बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में एक बच्चे ने दूसरे के सिर पर बल्ले से वार कर घायल कर दिया.
घायल बच्चे को उसके परिजन नगरोटा सूरियां अस्पताल ले गए जहां से उसे टांडा रेफर कर दिया गया. टांडा पहुंचने पर बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के दौरान उस बच्चे की मौत हो गई.
धारा 304 के तहत मामला दर्ज
ज्वाली के डीएसपी ने सिद्वार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को यह घटना घटित हुई थी और 31 मार्च को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान घायल बच्चे ने दम तोड़ दिया.
घायल बच्चे ने पीजीआई में दम तोड़ दिया
उन्होंने बताया कि वनतुंगली के निवासी ये दोनों बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपित बालक ने दूसरे को बल्ले से बुरी तरह पीटा दिया. घायल के परिजन उसे टांडा हॉस्पिटल ले गए जहां हालत नाजुक देख उसे पीजीआई रेफर कर दिया. घायल बच्चे ने पीजीआई में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज