ETV Bharat / state

जिला कांगड़ा में पंचायतीराज चुनाव के लिए आज 9865 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र - कांगड़ा न्यूज

जिला कांगड़ा में नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 9865 नामांकन दर्ज हुए. बड़ी संख्या में प्रत्याशीयों अपने नामांकन दर्ज किये. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांगड़ा में चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.

THUMBNAIL
THUMBNAIL
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:41 PM IST

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आज जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 9865 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड बैजनाथ

उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 9, पंचायत समिति सदस्य के लिये 51, प्रधान के 132 और उप प्रधान के लिये 125 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 318 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड इंदौरा

विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 59, प्रधान के 121 और उप प्रधान के लिये 130 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 330 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड कांगड़ा

विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 13, पंचायत समिति सदस्य के लिये 68, प्रधान के 59 और उप प्रधान के लिये 79 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 259 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड लम्बागांव

उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 49, प्रधान के 113 और उप प्रधान के लिये 124 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 282 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड नगरोटा बगवां

विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 16, पंचायत समिति सदस्य के लिये 68, प्रधान के 103 और उप प्रधान के लिये 143 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 446 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड नगरोटा सूरियां
विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 64, प्रधान के 108 और उप प्रधान के लिये 119 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 320 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड पंचरूखी

विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 34, प्रधान के 91 और उप प्रधान के लिये 97 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 239 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड रैत

विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 13, पंचायत समिति सदस्य के लिये 56, प्रधान के 133 और उप प्रधान के लिये 177 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 438 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड सुलह

विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 71, प्रधान के 130 और उप प्रधान के लिये 132 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 362 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड धर्मशाला

विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 8, पंचायत समिति सदस्य के लिये 36, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 93 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 200 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड नूरपुर

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 18, पंचायत समिति सदस्य के लिये 72, प्रधान के 116 और उप प्रधान के लिये 146 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 370 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड परागपुर

विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 88, प्रधान के 134 और उप प्रधान के लिये 177 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 400 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड देहरा

विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 9, पंचायत समिति सदस्य के लिये 71, प्रधान के 154 और उप प्रधान के लिये 194 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 483 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 16, पंचायत समिति सदस्य के लिये 64, प्रधान के 94 और उप प्रधान के लिये 145 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 360 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड भवारना

विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 46, प्रधान के 89 और उप प्रधान के लिये 132 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 343 नामांकन दर्ज हुये.

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आज जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 9865 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड बैजनाथ

उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 9, पंचायत समिति सदस्य के लिये 51, प्रधान के 132 और उप प्रधान के लिये 125 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 318 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड इंदौरा

विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 59, प्रधान के 121 और उप प्रधान के लिये 130 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 330 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड कांगड़ा

विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 13, पंचायत समिति सदस्य के लिये 68, प्रधान के 59 और उप प्रधान के लिये 79 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 259 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड लम्बागांव

उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 49, प्रधान के 113 और उप प्रधान के लिये 124 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 282 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड नगरोटा बगवां

विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 16, पंचायत समिति सदस्य के लिये 68, प्रधान के 103 और उप प्रधान के लिये 143 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 446 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड नगरोटा सूरियां
विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 64, प्रधान के 108 और उप प्रधान के लिये 119 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 320 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड पंचरूखी

विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 34, प्रधान के 91 और उप प्रधान के लिये 97 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 239 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड रैत

विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 13, पंचायत समिति सदस्य के लिये 56, प्रधान के 133 और उप प्रधान के लिये 177 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 438 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड सुलह

विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 71, प्रधान के 130 और उप प्रधान के लिये 132 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 362 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड धर्मशाला

विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 8, पंचायत समिति सदस्य के लिये 36, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 93 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 200 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड नूरपुर

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 18, पंचायत समिति सदस्य के लिये 72, प्रधान के 116 और उप प्रधान के लिये 146 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 370 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड परागपुर

विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 88, प्रधान के 134 और उप प्रधान के लिये 177 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 400 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड देहरा

विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 9, पंचायत समिति सदस्य के लिये 71, प्रधान के 154 और उप प्रधान के लिये 194 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 483 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 16, पंचायत समिति सदस्य के लिये 64, प्रधान के 94 और उप प्रधान के लिये 145 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 360 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड भवारना

विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 46, प्रधान के 89 और उप प्रधान के लिये 132 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 343 नामांकन दर्ज हुये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.