धर्मशाला: प्रदेश के नौ खिलाड़ी प्रो कबड्डी सीजन सात में अपना दम दिखाएंगे. भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर सहित नौ खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने खरीदा है.
बता दें कि प्रो कबड्डी सीजन सात में सोलन के दभोटा के अजय ठाकुर तमिल थलाइवा टीम कप्तान के रूप में अपना दम दिखाएंगे. इसके अलावा दभोटा के बलदेव सिंह बंगाल वॉरियर, हेमंत चौहान तमिल थलाइवा, गुरविंद्र सिंह गुजरात फॉरच्यून, ऊना के विशाल भारद्वाज तेलगू टाइटंस, सुरेंद्र सिंह यू मूंबा, आकाश चौधरी तेलगू टाइटंस और विनीत वत्स भी तमिल थलाइवा की ओर से खेलेंगे.
सीजन छह में भी सूबे के नौ खिलाड़ी खेले थे, लेकिन इस बार रोहित राणा, शिवओंम, अभिनंदन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. रोहित राणा पिछले 6 सीजनों से प्रो कबड्डी खेल रहे थे. तीन नए नामों में ऊना के विनीत वत्स, आकाश चौधरी और दभोटा के गुरविंद्र सिंह शामिल हैं.