ETV Bharat / state

प्रो कबड्डी-7 में प्रदेश के 9 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम, रोहित राणा को नहीं मिला खरीददार - खेल विभाग

प्रो कबड्डी सीजन सात में प्रदेश के 9 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम

अजय ठाकुर कबड्डी खिलाड़ी
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 1:24 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के नौ खिलाड़ी प्रो कबड्डी सीजन सात में अपना दम दिखाएंगे. भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर सहित नौ खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने खरीदा है.

बता दें कि प्रो कबड्डी सीजन सात में सोलन के दभोटा के अजय ठाकुर तमिल थलाइवा टीम कप्तान के रूप में अपना दम दिखाएंगे. इसके अलावा दभोटा के बलदेव सिंह बंगाल वॉरियर, हेमंत चौहान तमिल थलाइवा, गुरविंद्र सिंह गुजरात फॉरच्यून, ऊना के विशाल भारद्वाज तेलगू टाइटंस, सुरेंद्र सिंह यू मूंबा, आकाश चौधरी तेलगू टाइटंस और विनीत वत्स भी तमिल थलाइवा की ओर से खेलेंगे.

सीजन छह में भी सूबे के नौ खिलाड़ी खेले थे, लेकिन इस बार रोहित राणा, शिवओंम, अभिनंदन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. रोहित राणा पिछले 6 सीजनों से प्रो कबड्डी खेल रहे थे. तीन नए नामों में ऊना के विनीत वत्स, आकाश चौधरी और दभोटा के गुरविंद्र सिंह शामिल हैं.

धर्मशाला: प्रदेश के नौ खिलाड़ी प्रो कबड्डी सीजन सात में अपना दम दिखाएंगे. भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर सहित नौ खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने खरीदा है.

बता दें कि प्रो कबड्डी सीजन सात में सोलन के दभोटा के अजय ठाकुर तमिल थलाइवा टीम कप्तान के रूप में अपना दम दिखाएंगे. इसके अलावा दभोटा के बलदेव सिंह बंगाल वॉरियर, हेमंत चौहान तमिल थलाइवा, गुरविंद्र सिंह गुजरात फॉरच्यून, ऊना के विशाल भारद्वाज तेलगू टाइटंस, सुरेंद्र सिंह यू मूंबा, आकाश चौधरी तेलगू टाइटंस और विनीत वत्स भी तमिल थलाइवा की ओर से खेलेंगे.

सीजन छह में भी सूबे के नौ खिलाड़ी खेले थे, लेकिन इस बार रोहित राणा, शिवओंम, अभिनंदन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. रोहित राणा पिछले 6 सीजनों से प्रो कबड्डी खेल रहे थे. तीन नए नामों में ऊना के विनीत वत्स, आकाश चौधरी और दभोटा के गुरविंद्र सिंह शामिल हैं.

प्रो कबड्डी में इस बार प्रदेश के 9 खिलाड़ी शामिल, रोहित राणा को नही मिला खरीददार।

धर्मशाला- भारत मे आईपीएल के बाद लोगो मे अगर किसी खेल को लेकर उत्साह है तो वो है कबड्डी है और प्रो कबड्डी सीजन सात में हिमाचल प्रदेश के 9 खिलाड़ी भाग लेंगे। वही भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर सहित नौ खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने खरीदा है। 

सीजन सात में सोलन के दभोटा के अजय ठाकुर तमिल थलाइवा के बतौर कप्तान कमान संभालेंगे। इसके अलावा दभोटा के बलदेव सिंह बंगाल वॉरियर, हेमंत चौहान तमिल थलाइवा, गुरविंद्र सिंह गुजरात फॉरच्यून, ऊना के विशाल भारद्वाज तेलगू टाइटंस, सुरेंद्र सिंह यू मूंबा, आकाश चौधरी तेलगू टाइटंस और विनीत वत्स भी तमिल थलाइवा की ओर से खेलेंगे। 

वही जिला कांगड़ा से सम्बद्ध रखने वाले रोहित राणा को इस बार किसी भी टीम ने नही खरीदा है । रोहित राणा पिछले 6 सीजनों से प्रो कबड्डी खेल रहे थे। वही सीजन छह में भी सूबे के नौ खिलाड़ी खेले थे, लेकिन इस बार रोहित राणा, शिवओम, अभिनंदन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। वहीं, तीन नए नामों में ऊना के विनीत वत्स, आकाश चौधरी और दभोटा के गुरविंद्र सिंह शामिल हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.