ETV Bharat / state

कांगड़ा में दो बच्चों समेत 8 कोराना मामले आए सामने, संक्रमितों में 3 जवान भी शामिल - Corona cases in himachal

कांगड़ा में शनिवार को 8 कोरोना मामले सामने आए. अधिकारियों के मुताबिक इनमें चार साल का एक बच्चा और 5 साल की बच्ची भी शामिल हैं. इसके अलावा तीन सैन्य और एक पैरामिलिट्री जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:32 PM IST

धर्मशाला :कांगड़ा जिले में शनिवार को 4 और 5 साल के दो बच्चों समेत कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन सैन्य और एक पैरामिलिट्री जवान भी शामिल है. डीसी राकेश प्रजापति ने बताया पालमपुर तहसील के गोपालपुर की 5 वर्षीय बच्ची 25 जुलाई को जीरकपुर पंजाब से लौटी कोरोना पॉजिटिव निकली है. सीएसआईआर पालमपुर का रहने वाला 4 वर्षीय बच्चा, जिसके परिवार के सदस्य पहले से पॉजिटिव हैं. वह भी संक्रमित निकला है.

इसके अलावा ज्वालामुखी तहसील के चौकी के 21 वर्षीय सैन्य जवान और शाहपुर तहसील के सल्ली गांव के 22 वर्षीय सैन्य जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों जवान लेह से लौटे हैं. इसके अलावा नूरपुर तहसील के कंडवाल का 27 वर्षीय सैन्य जवान जो 21 जुलाई को जम्मू से आए है कोरोना पॉजिटिव निकला है. ज्वालामुखी तहसील के मोराड गांव के 31 वर्षीय पैरामिलिट्री जवान जो 18 जुलाई को लेह से लौटा है उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

वहीं ,तहसील नूरपुर के सुडयाल निवासी 28 वर्षीय युवक जो कि 26 जुलाई को दिल्ली से लौटे था और कंडवाल में संस्थागत क्वारंटाइन में थे वह भी पॉजिटिव निकला है. गंगथ के तीर्थीपुर गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति जो कि पठानकोट में काम करता है वह भी पॉजिटिव पाया गया है.

तीन सैन्य जवानों में से दो को मिलिट्री अस्पताल योल, जबकि एक को पठानकोट मिलिट्री अस्पताल शिफ्ट किया गया है. वहीं, अन्य पॉजिटिव पाए गए मरीजों को डाढ़ कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डीसी कांगड़ा ने बताया की शनिवार को ज्वालामुखी के बरवाड़ा की 57 वर्षीय महिला जो कि डाढ़ कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थी वह ठीक हो गई है. सात दिन के होम आइसोलेशन की सलाह देकर उसे घर भेजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की मांग, दलबदल कानून में हो संशोधन

धर्मशाला :कांगड़ा जिले में शनिवार को 4 और 5 साल के दो बच्चों समेत कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन सैन्य और एक पैरामिलिट्री जवान भी शामिल है. डीसी राकेश प्रजापति ने बताया पालमपुर तहसील के गोपालपुर की 5 वर्षीय बच्ची 25 जुलाई को जीरकपुर पंजाब से लौटी कोरोना पॉजिटिव निकली है. सीएसआईआर पालमपुर का रहने वाला 4 वर्षीय बच्चा, जिसके परिवार के सदस्य पहले से पॉजिटिव हैं. वह भी संक्रमित निकला है.

इसके अलावा ज्वालामुखी तहसील के चौकी के 21 वर्षीय सैन्य जवान और शाहपुर तहसील के सल्ली गांव के 22 वर्षीय सैन्य जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों जवान लेह से लौटे हैं. इसके अलावा नूरपुर तहसील के कंडवाल का 27 वर्षीय सैन्य जवान जो 21 जुलाई को जम्मू से आए है कोरोना पॉजिटिव निकला है. ज्वालामुखी तहसील के मोराड गांव के 31 वर्षीय पैरामिलिट्री जवान जो 18 जुलाई को लेह से लौटा है उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

वहीं ,तहसील नूरपुर के सुडयाल निवासी 28 वर्षीय युवक जो कि 26 जुलाई को दिल्ली से लौटे था और कंडवाल में संस्थागत क्वारंटाइन में थे वह भी पॉजिटिव निकला है. गंगथ के तीर्थीपुर गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति जो कि पठानकोट में काम करता है वह भी पॉजिटिव पाया गया है.

तीन सैन्य जवानों में से दो को मिलिट्री अस्पताल योल, जबकि एक को पठानकोट मिलिट्री अस्पताल शिफ्ट किया गया है. वहीं, अन्य पॉजिटिव पाए गए मरीजों को डाढ़ कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डीसी कांगड़ा ने बताया की शनिवार को ज्वालामुखी के बरवाड़ा की 57 वर्षीय महिला जो कि डाढ़ कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थी वह ठीक हो गई है. सात दिन के होम आइसोलेशन की सलाह देकर उसे घर भेजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की मांग, दलबदल कानून में हो संशोधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.