धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को जिला कांगड़ा में 79 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.
जिला कांगड़ा में एक और मरीज की मौत हुई है. वहीं, 79 नए मामले सामने आए हैं और 44 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिला में अब तक 9337 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 8649 स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में एक्टिव केस 464 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद
कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 222
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि धर्मशाला के 64 साल के व्यक्ति, जिन्हें 20 मार्च को टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मरीज हाइपरटेंशन और डायबिटीज के भी रोगी थे, जिनकी शनिवार संध्या मौत हो गई. इसी के साथ जिला में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 222 हो गया है.
ये भी पढ़ें: शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल