धर्मशाला: ऑक्सीजन लेवल 65 रहने के बावजूद खुंडियां की रहने वाली 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला जानकी देवी ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. जिसके बाद उन्होंने टांडा मेडिकल अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों आभार जताया है.
उन्होंने कहा कि 'मैं तमाम कोरोना वॉरियर्स को दिल से सलाम करती हूं उनकी बेहतर चिकित्सा सुविधा और सेवा के चलते, मैं गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद भी ठीक होकर घर अपने घर वापस लौटी हूं'.
उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर और स्टाफ ने उनके उपचार और देखभाल में अपनी भूमिका बखूबी निभाई. उन्होंने कहा कि तमाम डॉक्टर और स्टाफ उनमें विश्वास जगाते रहे कि वह जल्द ही अच्छी हो जाएंगी.
बेहतर सेवाओं और देखभाल के कारण स्वस्थ हुईं जानकी देवी
इसके अलावा जानकी देवी के बेटे करतार सिंह ने भी कोरोना वॉरियर्स का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल अस्पताल की ओर से दी गई बेहतर सेवाओं और देखभाल के कारण उनकी मां आज ठीक हो पाई हैं.
आशा वर्कर्स लोगों को कर रहीं जागरूक
वहीं, जिलाधीश राकेश प्रजापति जिला में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में कहा कि आशा वर्करों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने उपचार की बजाए लोगों से बचाव पर ध्यान देने की अपील करते हुए उनसे बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोने, आवश्यकता होने पर एन-95 या कपड़े के दोहरा मास्क लगाने के बाद ही बाहर निकलने और उचित दूरी बनाए रखने, खरीदारी करते समय हाथों को सैनिटाइज करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ