धर्मशाला: कांगड़ा जिले में इस बार 74 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 या इससे अधिक है. 19 मई को प्रदेश में लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में जिला प्रशासन इन बुजुर्ग वोटर्स को मतदान केंद्रों में विशेष सुविधा मुहैया करवाएगा.
जिला प्रशासन इन वोटर्स को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध करवाएगा. वहीं, बुजुर्ग वोटर्स को मतदान केंद्रों में लंबी कतारों में लगने की भी जरूरत नहीं होगी. डीसी कागड़ा संदीप कुमार ने बताया जिला में 74 मतदाता शतकवीर हैं और इनमें कुछ ऐसे हैं जिन्होंने आजाद भारत के पहले लोकसभा चुनाव में भी मतदान किया है.
वहीं, 100 साल की धनी देवी का कहना है कि उन्होंने कई बार मतदान किया है और अगर इस बार भी कोई उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाता है तो वो अपने मत का प्रयोग करेंगी. धनी देवी ने युवाओं से भी वोट डालने की अपील की है.