ज्वाली/कांगड़ा: गुरुवार को उपमंडल ज्वाली के सिविल अस्पताल और चलवाड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 72 लोगों के थ्रोट सैंपल लिए गए. सिविल अस्पताल में 35 लोगों के और चलवाड़ा में 37 सैंपल जांच के लिए गए.
जानकारी के मुताबिक सभी सैंपल को टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया. शुक्रवार को इनकी रिपोर्ट आने की बात स्वास्थ्य अधिकारियों ने कही. सैंपल जांच से पहले अस्पतालों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया.
वहीं, सैंपल लेने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग करके बिठाया गया. सिविल अस्पताल में एसएमओ डॉ संजीव, डॉ शुभम, फार्मासिस्ट संजय, महिला स्वास्थ्य सुपरवाइजर बीना शर्मा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता इंद्रजीत, मोहन सिंह,चतुर्थ श्रेणी कर्मी रजनीश, पिंकू मौजूद रहे.
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलवाड़ा में डॉ. आरुषि, डॉ. मनीष धीमान, वरिष्ठ लैब तकनीशियन बलकार धीमान, सुनील धीमान, फार्मासिस्ट रीना, स्वास्थ्य कार्यकर्ता दुर्योधन सिंह, रविन्द्र कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी रिंकू और कश्मीर मौजूद रहे.
बीएमओ डॉ. रंजन मेहता ने बताया दोनों जगह से 72 लोगों के थ्रोट सैंपल लेकर टेस्ट के लिए टांडा भेजे गए. शुक्रवार को रिपोर्ट आएगी. उन्होंन बताया इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को कहा गया.
ये भी पढ़े.: COVID-19: इस बार जेल में बंद भाइयों की कलाइयों पर राखी नहीं बांध पाएंगी बहनें