ETV Bharat / state

सोलर पैनल से रोशन होंगे प्रदेश के 7 पुलिस थाने, सात से आठ घंटे मिलेगा बिजली बैकअप - 200 mah capacity solar batteries

हिमाचल प्रदेश में बिजली के संकट को देखते हुए प्रदेश पुलिस के सात पुलिस थानों में सोलर सिस्टम लगाए जाएगें. सोलर सिस्टम के साथ हर थाने में दो-दो 200 एमएच क्षमता वाली सोलर बैटरियां लगेंगी.

police stations of himachal
हिमाचल के 7 पुलिस थानों में लगेगें सोलर पैनल.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 6:59 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में बिजली के संकट को देखते हुए अधिकतर सरकारी कार्यलयों में सोलर सिस्टम लागए जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश पुलिस के सात पुलिस थाने भी सोलर सिस्टम से रोशन होंगे. इस दौरान हर थाने पर दो किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे.

इन थानों में जिला कांगड़ा का पुलिस थाना डमटाल, कुल्लू का सैंज व पतलीकूहल, मंडी का हटली, शिमला का देहा, सिरमौर का पुरुवाला और जिला सोलन का कुनिहार थाना शामिल हैं. इन सोलर सिस्टम के साथ हर थाने में दो-दो 200 एमएच क्षमता वाली सोलर बैटरियां लगेंगी. इन बैटरियों से सात से आठ घंटे तक का बिजली बैकअप मिलेगा. इससे हर थाने में कम से कम चार कंप्यूटर, एक प्रिंटर और चार एलईडी बल्ब जल सकेंगे.

वहीं, अशोक तिवारी, एडीजीपी सीआईडी ने बताया कि प्रदेश के सात पुलिस थानों पर सोलर पैनल लगेंगे और हर थाने पर दो किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में बिजली के संकट को देखते हुए अधिकतर सरकारी कार्यलयों में सोलर सिस्टम लागए जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश पुलिस के सात पुलिस थाने भी सोलर सिस्टम से रोशन होंगे. इस दौरान हर थाने पर दो किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे.

इन थानों में जिला कांगड़ा का पुलिस थाना डमटाल, कुल्लू का सैंज व पतलीकूहल, मंडी का हटली, शिमला का देहा, सिरमौर का पुरुवाला और जिला सोलन का कुनिहार थाना शामिल हैं. इन सोलर सिस्टम के साथ हर थाने में दो-दो 200 एमएच क्षमता वाली सोलर बैटरियां लगेंगी. इन बैटरियों से सात से आठ घंटे तक का बिजली बैकअप मिलेगा. इससे हर थाने में कम से कम चार कंप्यूटर, एक प्रिंटर और चार एलईडी बल्ब जल सकेंगे.

वहीं, अशोक तिवारी, एडीजीपी सीआईडी ने बताया कि प्रदेश के सात पुलिस थानों पर सोलर पैनल लगेंगे और हर थाने पर दो किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे.

Intro:
धर्मशाला- भविष्य में बिजली का संकट देखते हुए बहुत से सरकारी कार्यलयों में सोलर सिस्टम लागए जा रहे है वही प्रदेश की पुलिस भी सात पुलिस थाने अपनी ही बिजली से रोशन होंगे। इन थानों की छतों पर दो किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगेंगे, जो इन थानों को रोशन करेंगे। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग प्रदेश के सात पुलिस थानों में सोलर सिस्टम स्थापित करेगा। इस दौरान हर थाने पर दो किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि पूरे थाने को सोलर ऊर्जा से रोशन किया जा सके।
Body:
पुलिस विभाग के अनुसार इन थानों में जिला कांगड़ा का पुलिस थाना डमटाल, कुल्लू का सैंज और पतलीकूहल, मंडी का हटली, शिमला का देहा, सिरमौर का पुरुवाला और जिला सोलन का कुनिहार थाना शामिल हैं। इन सोलर सिस्टम के साथ हर थाने में दो 200 एएच क्षमता वाली सोलर बैटरियां लगेंगी, जिनसे सात से आठ घंटे तक का बिजली बैकअप मिलेगा। इसके चलते हर थाने में कम से कम चार कंप्यूटर, एक प्रिंटर और चार एलईडी बल्ब जल सकेंगे।

Conclusion:वही अशोक तिवारी, एडीजीपी सीआईडी ने बताया कि प्रदेश के सात पुलिस थानों पर सोलर पैनल लगेंगे। इनमें कुल्लू के दो पुलिस थाने और कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन का एक पुलिस थाना इन जिला में शामिल हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.