धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमित 7 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 6 मौतें जिला कांगड़ा, जबकि एक मौत जिला चंबा में दर्ज होगी. इसी के साथ जिला कांगड़ा में कोरोना के चलते हुई मौतों का आंकड़ा 37 पहुंच गया है.
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मृतकों में जिला हमीरपुर के गांव तरोपका, डाकघर बिझड़ की 75 वर्षीय महिला, जो कि 21 सितंबर को टांडा में दाखिल की गई थी उसकी बुधवार रात को टांडा में मौत हो गई.
ट्रूनॉट के माध्यम से महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. ज्वाली तहसील का 78 वर्षीय व्यक्ति जो कि टांडा में बुधवार को दाखिल किया गया था. उसकी भी रात करीब दो बजे मौत हो गई.
ट्रूनॉट में यह व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया. जोनल अस्पताल धर्मशाला में जिला चंबा के सलूणी उपमंडल के सुंडला क्षेत्र के रैफर किए गए 74 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार देर रात मौत हो गई. जिला मंडी के लडभड़ोल के 63 वर्षीय व्यक्ति जो कि सलियाणा में ठहरा हुआ था, उसकी पालमपुर सिविल अस्पताल में मौत हो गई.
हमीरपुर के 69 वर्षीय व्यक्ति जिन्हें 22 सितंबर को टांडा में बुखार और सांस की तकलीफ के चलते दाखिल किया गया था. ट्रूनॉट में वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया और वीरवार सुबह उसकी मौत हो गई.
वहीं, गांव बड़ाई, डाकघर सुनेहड़ की 70 वर्षीय महिला भी वीरवार सुबह टांडा में दाखिल की गई थी जो कि ट्रूनॉट परीक्षण में कोरोना संक्रमित पाई गई और वीरवार सुबह साढ़े 9 बजे उसकी मौत हो गई.
वहीं, देहरा के नैहरनपुखर के 58 वर्षीय व्यक्ति जिन्हें देहरा अस्पताल से रेफर किया गया था, जिनकी 22 सितंबर को शाम 5 बजे मौत हो गई, मौत के बाद ट्रूनाट से की सेंपल जांच में वह भी पॉजिटिव पाए गए थे.