धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन को शत-प्रतिशत सफल बताया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 93 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं, लेकिन एमओयू साइन होने मतलब निवेश होना नहीं है. जमीन पर जो इन्वेस्टमेंट होगी असल इन्वेस्टमेंट वही होगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले पड़ाव को हमने हासिल कर लिया है और अगले दौर की यात्रा की हमें शुरुआत करनी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2 दिन का समय कम होता है, लेकिन हमारे सभी कार्यक्रम सफल और संपन्न हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में देश-विदेश से निवेशक आए थे और उनके साथ हमारी बैठकें हुई हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर खुद कह गए कि मैं यहां पर मेजबान के रूप में हूं और उन्होंने खुद यहां निवेशकों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है. इससे प्रदेश का भी विकास होगा और निवेशकों को भी लाभ मिलेगा.
लैंड की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि समस्याएं तो हैं. उद्योगपति जहां उद्योग लगाना चाहते हैं वह उस जगह को देख सकते है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 'इज ऑफ डूइंग' में हमने काफी बेहतर काम किए हैं. प्रदेश का हित हमारे लिए सर्वोपरि है अमित शाह के धर्मशाला न आने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि खराब मौसम की वजह से वह यहां नहीं आए.