देहरा/कांगड़ा: केंद्रीय मार्ग निधि के अंतर्गत स्वां खड्ड पर बनने वाले पुल को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई है. पुल निर्माण का 45 फीसदी कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है. उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि इस पुल पर 61.29 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.
उद्योग मंत्री के मुताबिक कोटला, अमरोह मार्ग पर स्वां नदी के ऊपर निर्मित होने वाला यह पुल 362 मीटर लंबा होगा और पंजाब सीमा के साथ जुड़ेगा. पुल निर्माण से जसवां परागपुर व चिंतपूर्णी सहित दुर्गम गांवों अमरोह, कोटला, बेहड़, कानपुर, उझे खास, गोरालधार, घंघरेट, रिड़ी कुठेड़ा, घमरूर, घाटी, गिंडपुर, मलौन, जंडौर, दूरगई, पक्का टियाला, जौड़बड़, शीतला, लग ,गुराला, हलेड, संसारपुर टैरस, जोल, कस्वा कोटला, स्यूल, दडव, न्याड, भटेड़, नारी, स्वाणा, वरनाली, रामगढ़, करैंट बाड़ी आदि गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वहीं तलवाड़ा, पठानकोट, मुकेरियां, बटाला, भोगपुर, कादियां, श्री हरगोविंदपुर, दसूहा व हाजीपुर आदि क्षेत्रों से आने वाली श्रद्धालु भी पुल बनने के बाद इसी मार्ग का उपयोग करेंगे.
मंत्री ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा तीन दशक से इस पुल को बनाने की मांग की जा रही थी. पुल के साथ ही कोटला-अमरोह सड़क के पांच किलोमीटर भाग को चौड़ा करने के साथ-साथ पक्का भी किया जाएगा. पुल निर्माण से क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. बरसात के दिनों में प्रतिवर्ष स्वां खड्ड पर आवाजाही बंद होने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था. लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने इस पुल के निर्माण के लिए 61.29 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है.
इस दौरान विक्रम ठाकुर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है, लेकिन अब केंद्र और प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने से पहली बार जसवां परागपुर की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल रही है.