देहरा/कांगड़ा: जिला के बनखंडी की पंचायत शेरलोहर में एक पागल कुत्ते द्वारा एक चार साल के बच्चे समेत पांच लोगों को काटने का मामला सामने आया है.
जानकारी अनुसार इस कुत्ते ने इनमें से तीन लोगों को मंगलवार शाम को और दो को बुधवार सुबह अपना शिकार बनाया. कुत्ते का शिकार हुए व्यक्तियों में टेहड़ा गांव के चार लोग जिनमें आरव शर्मा (4) पुत्र सुरिंदर मोहन शर्मा, विनोद गोस्वामी (45) पुत्र केसर चंद , दलजीत सिंह (61), अश्वनी कुमार (45) पुत्र जगदीश चंद और बनखंडी से प्रिया कुमारी (20) पुत्री सुरेश कुमार शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि जब चार साल का ये बच्चा अपने घर के आंगन में ही खेल रहा था, इस दौरान उस पर पागल कुत्ते ने हमला कर बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर घर वाले और गांव के लोग वहां पहुंचे, तब उन्होंने कुत्ते के चंगुल से उस बच्चे को छुड़वाया.
इस घटना में घायल बनखंडी निवासी प्रिया के घरवालों ने बताया कि जब उनकी बेटी प्रिया सुबह भर्ती होने के लिए दौड़ का अभ्यास कर रही थी. इस दौरान पागल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. इन सभी को इलाज के लिए देहरा सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहीं बताया जा रहा कि चार साल के बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए, उसे फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ले जाया गया है.
एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि पंचायत प्रधान को आदेश दे दिए हैं कि जिनको भी कुत्ते ने काटा है. उनकी तरफ से एफआईआर करवाएं ताकि सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता उनको मिल सके.
पढ़ें: BREAKING: सोलन में बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत, एक ने PGI में तोड़ा दम