ETV Bharat / state

कांगड़ाः पंचायती राज चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, 4672 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन - election update kangra

कांगड़ा में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन था. इस पर जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि अंतिम दिन जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 4672 नामांकन दर्ज हुये.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति
उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:32 PM IST

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब तक कांगड़ा में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के लिए 4672 नामांकन दर्ज हुए हैं.

विकास खंड बैजनाथ

विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 42 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 113 नामांकन दर्ज हुये.

इंदौरा

विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 37, प्रधान के 71 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 221 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 5, पंचायत समिति सदस्य के लिये 19, प्रधान के 36 और उप प्रधान के लिये 42 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 86 नामांकन दर्ज हुये.

लम्बागांव

उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 16 और उप प्रधान के लिये 67 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 36 नामांकन दर्ज हुये.

खंड नगरोटा बगवां

विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये शून्य, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 71 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 214 नामांकन दर्ज हुये.

नगरोटा सूरियां

विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 33, प्रधान के 58 और उप प्रधान के लिये 98 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 145 नामांकन दर्ज हुये.

पंचरूखी

विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 49 और उप प्रधान के लिये 64 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 100 नामांकन दर्ज हुये.

रैत

विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 89, प्रधान के 68 और उप प्रधान के लिये 108 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 190 नामांकन दर्ज हुये.

सुलह

विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये एक, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 87 और उप प्रधान के लिये 102 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 145 नामांकन दर्ज हुये.

धर्मशाला

विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 18, प्रधान के 22 और उप प्रधान के लिये 42 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 88 नामांकन दर्ज हुये.

नूरपुर

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये शून्य, पंचायत समिति सदस्य के लिये 23, प्रधान के 52 और उप प्रधान के लिये 59 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 168 नामांकन दर्ज हुये.

परागपुर
विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 9, पंचायत समिति सदस्य के लिये 26, प्रधान के 74 और उप प्रधान के लिये 89 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 147 नामांकन दर्ज हुये.

देहरा

विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 5, पंचायत समिति सदस्य के लिये 35, प्रधान के 86 और उप प्रधान के लिये 115 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 206 नामांकन दर्ज हुये.

फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 95 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 166 नामांकन दर्ज हुये.

भवारना

विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, प्रधान के 49 और उप प्रधान के लिये 67 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 120 नामांकन दर्ज हुये.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: कुल्लू ब्लॉक के 5 जिला परिषद वार्ड से चुनावी मैदान में 15 उम्मीदवार

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब तक कांगड़ा में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के लिए 4672 नामांकन दर्ज हुए हैं.

विकास खंड बैजनाथ

विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 42 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 113 नामांकन दर्ज हुये.

इंदौरा

विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 37, प्रधान के 71 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 221 नामांकन दर्ज हुये.

विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 5, पंचायत समिति सदस्य के लिये 19, प्रधान के 36 और उप प्रधान के लिये 42 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 86 नामांकन दर्ज हुये.

लम्बागांव

उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 16 और उप प्रधान के लिये 67 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 36 नामांकन दर्ज हुये.

खंड नगरोटा बगवां

विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये शून्य, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 71 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 214 नामांकन दर्ज हुये.

नगरोटा सूरियां

विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 33, प्रधान के 58 और उप प्रधान के लिये 98 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 145 नामांकन दर्ज हुये.

पंचरूखी

विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 49 और उप प्रधान के लिये 64 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 100 नामांकन दर्ज हुये.

रैत

विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 89, प्रधान के 68 और उप प्रधान के लिये 108 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 190 नामांकन दर्ज हुये.

सुलह

विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये एक, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 87 और उप प्रधान के लिये 102 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 145 नामांकन दर्ज हुये.

धर्मशाला

विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 18, प्रधान के 22 और उप प्रधान के लिये 42 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 88 नामांकन दर्ज हुये.

नूरपुर

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये शून्य, पंचायत समिति सदस्य के लिये 23, प्रधान के 52 और उप प्रधान के लिये 59 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 168 नामांकन दर्ज हुये.

परागपुर
विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 9, पंचायत समिति सदस्य के लिये 26, प्रधान के 74 और उप प्रधान के लिये 89 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 147 नामांकन दर्ज हुये.

देहरा

विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 5, पंचायत समिति सदस्य के लिये 35, प्रधान के 86 और उप प्रधान के लिये 115 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 206 नामांकन दर्ज हुये.

फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 95 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 166 नामांकन दर्ज हुये.

भवारना

विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, प्रधान के 49 और उप प्रधान के लिये 67 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 120 नामांकन दर्ज हुये.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: कुल्लू ब्लॉक के 5 जिला परिषद वार्ड से चुनावी मैदान में 15 उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.