ETV Bharat / state

45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न, धर्मशाला कॉलेज ने ट्राफी पर किया कब्जा - एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धर्मशाला कॉलेज

45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता समापन समारोह में धर्मशाला कॉलेज प्राचार्य ज्योति कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.

45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 8:11 AM IST

धर्मशाला: 45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धर्मशाला कॉलेज ने ट्राफी पर कब्जा किया. इसके अलावा बेस्ट एथलीट भी धर्मशाला कॉलेज के खिलाड़ी चुने गए. पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट धर्मशाला कॉलेज का पारस व महिला वर्ग में धर्मशाला कॉलेज की मनीषा को चुना गया.

समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल एमएल शर्मा ने शिरकत की. पुरुषों की 100 मीटर में धर्मशाला कॉलेज का पारस प्रथम, धर्मशाला का सौरभ गुलेरिया दूसरे व हमीरपुर कॉलेज का आजन तीसरे स्थान पर रहा. 1500 मीटर दौड़ में जीसी हमीरपुर का साहिल शर्मा पहले, बिलासपुर का गौरव दूसरे व धर्मशाला का राहुल तीसरे स्थान पर रहा. पोल वॉल्ट प्रतियोगिता में हमीरपुर कॉलेज का अभिषेक प्रथम व अमन दूसरे व कुल्लु कॉलेज का शीतल तीसरे स्थान पर रहा.

ज्वेलिन थ्रो में जी.सी. पांगी के सुभाष शर्मा प्रथम, धर्मशाला कॉलेज का विवेक राणा दूसरे व सुंदरनगर कालेज का शुभम तीसरे स्थान पर रहा. हैमर थ्रो में जी.सी. रामपुर का राहुल प्रथम, ज्वालाजी कालेज का हिमांशु दूसरे व पी.जी. सेंटर शिमला का राजन कुमार तीसरे स्थान पर रहा.

धर्मशाला: 45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धर्मशाला कॉलेज ने ट्राफी पर कब्जा किया. इसके अलावा बेस्ट एथलीट भी धर्मशाला कॉलेज के खिलाड़ी चुने गए. पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट धर्मशाला कॉलेज का पारस व महिला वर्ग में धर्मशाला कॉलेज की मनीषा को चुना गया.

समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल एमएल शर्मा ने शिरकत की. पुरुषों की 100 मीटर में धर्मशाला कॉलेज का पारस प्रथम, धर्मशाला का सौरभ गुलेरिया दूसरे व हमीरपुर कॉलेज का आजन तीसरे स्थान पर रहा. 1500 मीटर दौड़ में जीसी हमीरपुर का साहिल शर्मा पहले, बिलासपुर का गौरव दूसरे व धर्मशाला का राहुल तीसरे स्थान पर रहा. पोल वॉल्ट प्रतियोगिता में हमीरपुर कॉलेज का अभिषेक प्रथम व अमन दूसरे व कुल्लु कॉलेज का शीतल तीसरे स्थान पर रहा.

ज्वेलिन थ्रो में जी.सी. पांगी के सुभाष शर्मा प्रथम, धर्मशाला कॉलेज का विवेक राणा दूसरे व सुंदरनगर कालेज का शुभम तीसरे स्थान पर रहा. हैमर थ्रो में जी.सी. रामपुर का राहुल प्रथम, ज्वालाजी कालेज का हिमांशु दूसरे व पी.जी. सेंटर शिमला का राजन कुमार तीसरे स्थान पर रहा.

Intro:धर्मशाला- धर्मशाला कालेज ने 45वीं इंटर कालेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में ऑवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया। इसके अलावा बेस्ट एथलीट भी धर्मशाला कालेज के खिलाड़ी चुने गए। पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट धर्मशाला कालेज का पारस व महिला वर्ग में धर्मशाला कालेज की मनीषा को चुना गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्रिंसीपल एम.एल. शर्मा ने शिरकत की। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।


Body:पुरुषों की 100 मीटर में धर्मशाला कालेज का पारस प्रथम, धर्मशाला का सौरभ गुलेरिया दूसरे व हमीरपुर कालेज का आजन तीसरे स्थान पर रहा। 200 मीटर में धर्मशाला कालेज का पारस प्रथम, देहरी का अभिषेक दूसरे व धर्मशाला का सोरभ तीसरे स्थान पर रहा। 400 मीटर में जी.सी. देहरी का अभिषेक प्रथम, धर्मशाला का राहुल दूसरे व हमीरपुर का राजीव तीसरे स्थान पर रहा। 1500 मीटर दौड़ में जी.सी. हमीरपुर का साहिल शर्मा पहले, बिलासपुर का गौरव दूसरे व धर्मशाला का राहुल तीसरे स्थान पर रहा। पॉल बॉल्ट प्रतियोगिता में हमीरपुर कालेज का अभिषेक प्रथम व अमन दूसरे व कुल्लु कालेज का शीतल तीसरे स्थान पर रहा। ज्वेलिन थ्रो में जी.सी. पांगी के सुभाष शर्मा प्रथम, धर्मशाला कालेज का विवेक राणा दूसरे व सुंदरनगर कालेज का शुभम तीसरे स्थान पर रहा। हैमर थ्रो में जी.सी. रामपुर का राहुल प्रथम, ज्वालाजी कालेज का हिमांशु दूसरे व पी.जी. सेंटर शिमला का राजन कुमार तीसरे स्थान पर रहा।

Conclusion:
त्रिप्पल थ्रो में जी.सी. पांटा साहिब का अकश पहले, जी.सी. हमीरपुर का रोहित दूसरे व पांटा साहिब कालेज का सुरज ठाकुर तीसरे स्थान पर रहा। रिले 4 गुणा 100 में धर्मशाला कालेज प्रथम, जी.सी. हमीरपुर दूसरे व जी.सी. देहरी तीसरे स्थान पर रहा। हाई ज प में धर्मशाला का रजत प्रथम, ज्वालाजी का अभिषेक दूसरे स्थान पर रहा। लांग ज प में हमीरपुर का रोहित प्रथम, नालागढ का रविंद्र दूसरे व पांटा साहिब का स्वराज ठाकुर तीसरे स्थान पर रहा। शॉटपुट में जी.सी. नाहन का मोहित प्रथम, धर्मशाला का अमर दूसरे व धर्मशाला का विवेक तीसरे स्थान पर रहा। डिस्कस थ्रो में धर्मशाला का अभिनव प्रथम, नूरपुर का अक्क्षय दूसरे व धर्मशाला का सौरभ तीसरे स्थान पर रहा। मु यातिथि द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को स मानित किया गया। इस दौरान धर्मशाला कालेज प्राचार्य ज्योति कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.