धर्मशाला: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिला कांगड़ा में शुक्रवार सुबह ही 4 कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. इन चार मामलों में 3 लोग महाराष्ट्र के ठाणे से वापस आये थे जबकि एक व्यक्ति चार दिन पहले ही दिल्ली से लौटा है. ठाणे से वापस आए 3 लोग परौर में संस्थागत क्वारंटीन पर थे. वहीं अब इन्हें कोविड केअर सेंटर डाढ़ में भेजने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि दिल्ली से लौटे व्यक्ति की उम्र 75 वर्ष है और डायलिसिस का उपचार चल रहा है. यह व्यक्ति थुरल में अपने घर पर होम क्वारंटाइन पर था. वहीं, इस व्यक्ति को नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में शिफ्ट किया जाएगा. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इसकी पुष्टि की है.
वहीं, जिला में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 73 हो गई है. वहीं, 20 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही जिला में कुल एक्टिव केस 54 हो गए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिला प्रशासन ने भी लोगों से घरों पर रहे सुरक्षित रहने की अपील की है.
वहीं, दूसरी ओर कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 की समाप्ति से एक दिन पूर्व देश में 7,466 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड देखने को मिला तो इस दौरान और 175 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है.
ये भी पढ़ें: बिंदल का इस्तीफा BJP के भीतर अंतर्कलह से ध्यान हटाने असफल प्रयास- वीरभद्र सिंह