धर्मशाला: जिला पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से नशा तस्करों को चरस के साथ दबोचा है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि मैक्लोडगंज पुलिस थाना की टीम ने रविवार को एक नशा तस्कर को 10 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी व्यक्ति की पहचान मोहन निवासी कुल्लू के रूप में हुई है.वहीं, बैजनाथ पुलिस ने भी पपरोला के पास खीर गंगा स्थान पर एक व्यक्ति को 108 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहन कुमार उम्र 30 साल निवासी बैजनाथ के रूप में हुई है.