धर्मशाला: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में डोगरा रेजिमेंट ने पीतल के 2 शेर चढ़ाए हैं. दरअसल ज्वालामुखी माता डोगरा रेजिमेंट की कुलदेवी मानी जाती है.
कांगड़ा के विश्वविख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों की आपार आस्था है. जिला के तमाम मन्दिरों में सेना का भी अटूट नाता है. वहीं, ज्वालामुखी मंदिर में 3 डोगरा रेजिमेंट ने 4 क्विंटल 34 किलोग्राम के पीतल के शेर चढ़ाए हैं.
ज्वालामुखी माता डोगरा रेजिमेंट की कुलदेवी मानी जाती है. यही वजह है कि रेजिमेंट समय-समय पर मंदिर के विकास कार्य के लिए अपना योगदान देती रहती है. वही इस मौके पर ले. जनरल (रि.) विनय शर्मा के नेतृत्व में बिग्रेडियर (रि.) एस.के. वर्मा, बिग्रे
ब्रिगेडियर (रि.) प्रभात सिंह, कर्नल (रि.) एस.के. शर्मा, कर्नल (रि.) बलवंत सिंह, कर्नल (रि.) के.के. कौशल, कर्नल (रि.) एस.एस. जम्वाल, कंपनी सी.ई.ओ. नवजात सिंह व सूबेदार मेजर नरेंद्र कुमार सहित 3 डोगरा बटालियन का पूरा परिवार इस आयोजन में शामिल हुए.
वहीं, ले. जनरल (रि.) विनय शर्मा ने बताया कि ज्वाला माता डोगरा बटालियन की कुल देवी हैं, इसलिए सभी सदस्य ज्वाला माता के दरबार में ऐसी भेंट प्रदान करना चाहते थे जिसे हमेशा मां के चरणों में स्थापित रखा जा सके. उन्होंने बताया कि 3 डोगरा बटालियन की ओर से ज्वालामुखी मंदिर में अन्य विकास कार्य भी करवाए जाते हैं, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.