धर्मशाला: जिला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जिला में 18 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं, कोरोना संक्रमित मामलों में भी इजाफा हुआ है.
इन जगहों पर हुई कोरोना पॉजिटिव की मौत
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि टीएमसी में दाखिल कुरेरा खुंडियां की 31 वर्षीय महिला, बणे दी हटटी की 47 वर्षीय महिला, भरमाड़ के 71 वर्षीय व्यक्ति, भागसूनाग धर्मशाला के 60 वर्षीय व्यक्ति, मधोल मस्तगढ़ की 74 वर्षीय महिला, शोरा बडला के 54 वर्षीय व्यक्ति, बंड पालमपुर के 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल सुधेड़ धर्मशाला के 46 वर्षीय व्यक्ति, मैंझा के वार्ड 4 की 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पपरोला में दाखिल नगरोटा के 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सीएमओ ने बताया कि नागवड तहसील नूरपुर की 55 वर्षीय महिला और धलूं ज्वाली के 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सिटी अस्पताल कांगड़ा में दाखिल 70 वर्षीय महिला जो कि डाइबिटीज की भी मरीज थी, उनकी मौत हो गई.
लोअर लंबागांव थुरल की 78 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जयसिंहपुर की मिलिट्री अस्पताल पालमपुर में दाखिल 74 वर्षीय महिला की मौत हो गई. फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में दाखिल सुन्ही की 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. भट्टू समूला के 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
419 मरीज हुए स्वस्थ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में 1551 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं और 419 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिला में अब तक 27 हजार 806 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 17,197 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 10,077 हो गया है और जिला में 530 मौतें भी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया कोरोना वॉरियर्स का आभार, सरकार की व्यवस्थाओं को बताया विफल