धर्मशाला: हिमाचल के कांगड़ा जिले में शनिवार को कोरोना के 17 मामले आने से हड़कंप मच गया है. इनमें सेना के 6 जवान और दो परिवारों के 7 सदस्य शामिल हैं. वहीं, बैजनाथ में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए एक सैनिक की रिपोर्ट शाम को कोरोना पॉजिटिव आई है.
इसमें अब परिजनों और गांव वालों के सैंपल लिए जाएंगे. कांगड़ा उपमंडल के कुलथी में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित हो गए. इनमें 32 साल की मां, उसका 9 साल का बेटा, 6 साल की बेटी और 27 साल का देवर शामिल हैं. योल आर्मी कैंट में क्वारंटाइन 25 वर्षीय सेना का जवान, 29 और 38 साल के सेना के दो और जवान पॉजिटिव पाए गए हैं.
दोनों नैहरनपुखर के रहने वाले हैं और ढलियारा में संस्थागत क्वारंटाइन थे. दोनों सिक्किम से 17 जुलाई को प्रदेश आए थे. 31 साल का एक और सेना का जवान पॉजिटिव पाया गया है. यह भी नैहरनपुखर का रहने वाला है और 18 जुलाई को लेह से लौटा था. 17 जुलाई को नोएडा से लौटा 34 वर्षीय सैनिक भी संक्रमित पाया गया है.
वहीं, 68 साल की महिला, उसकी बहू और पोती भी पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों नूरपुर के रिट के रहने वाले हैं. यह महिला बेटे से संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. नूरपुर का 40 साल का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है. यह 10 दिन पहले पठानकोट से पोल्ट्री व्यापार के चलते आया था. वहीं, देहरा के पनियाल गांव के रहने वाले युवक ने कोरोना को मात दे दी है.
ये भी पढ़ें: मंडी में तेजी के साथ फैल रहा है कोरोना संक्रमण