धर्मशाला: जिला कांगड़ा में बुधवार को 1430 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. साथ ही 256 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. बुधवार को जिला में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है. जिला में अभी तक 30729 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए, जिनमें से 18268 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 566 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 11893 एक्टिव केस जिला कांगड़ा में हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि लोधवां नूरपुर के 60 वर्षीय व्यक्ति, जो कि बालाजी अस्पताल में दाखिल थे उनकी मौत हो गई. टी.एम.सी. में उपचाराधीन चोली के 58 वर्षीय व्यक्ति, खोली की 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल नौशहरा देहरा के 65 वर्षीय व्यक्ति, बजरेड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की 65 वर्षीय महिला, मंझग्रां शाहपुर की 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई.
कांगड़ा जिले कोरोना का कहर
मिल्ट्री अस्पताल पालमपुर में दाखिल बदोल पालमपुर की 70 वर्षीय महिला, टी.एम.सी. में उपचाराधीन केहान घाड़ की 57 वर्षीय महिला, अप्पार हरनजाला जिला ऊना की टी.एम.सी. में दाखिल 75 वर्षीय महिला, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल थलियां तहसील ज्वाली की 58 वर्षीय महिला, टांडा में दाखिल भवारना के 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रही नूरपुर वार्ड एक की 67 वर्षीय महिला, पपरोला में दाखिल पंचरुखी की 86 वर्षीय महिला और सकरना देहरा की 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बराइल ज्वाली के 77 वर्षीय व्यक्ति जो कि टी.एम.सी. में दाखिल थे, उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उक्त मरीज कोरोना संक्रमित होने के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम