कांगड़ाः देहरा नगर परिषद् देहरा में नगर निकाय चुनाव में नामांकन दर्ज करने के दूसरे दिन 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. देहरा के निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम धनबीर ठाकुर ने बताया कि बताया कि देहरा के 7 वॉर्डों से 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है.
देहरा से इन्होंने भरा नामांकन
इसमें वॉर्ड़ नं.1 से जितेंद्र सिंह, वॉर्ड़ नम्बर 2 से मंदीप कुमार, ज्ञान चंद, वॉर्ड़ नम्बर 3 से संजय कुमार शर्मा, सुनिता कुमारी, नरेश कुमार, वॉर्ड़ नम्बर 4 से अनु कुमारी, माया देवी और दीपिका ने नामांकन दर्ज करवाया है. वॉर्ड़ नम्बर 5 से वंदना, रिमपु शर्मा, प्राची वालिया, नीलम राणा, वॉर्ड़ नम्बर 6 से सारिका वालिया और वॉर्ड़ नम्बर 7 से अंजु बाला ने नामांकन दर्ज करवाया है.
ज्वालामुखी से इन्होंने भरी चुनावी हुंकार
ज्वालामुखी के तहसीलदार और रिटर्निंग अधिकारी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ज्वालामुखी में नगर निकाय चुनाव में नामांकरण दर्ज करने के दूसरे दिन 10 ही उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी नगर परिषद् के 7 वॉर्ड़ों में दूसरे दिन कुल 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है. इसमें वॉर्ड नम्बर 1 से मीरा देवी, वॉर्ड नम्बर 2 से धर्मेन्द्र कुमार, वॉर्ड़ नम्बर 3 से विशाल राणा, वॉर्ड़ नम्बर 4 से सुखदेव शर्मा, राजिंदर कुमार, मनु शर्मा, वॉर्ड नम्बर 6 अनुपम सूद, वॉर्ड़ नम्बर 7 से पवन गोस्वामी, शिव कुमार, सुखदेव शर्मा ने नामांकन दर्ज करवाया है.
नामंकन भरने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर
एसडीएम धनवीर ठाकुर ने कहा कि नामंकन भरने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर को है. 29 को नामंकन पत्रों की जांच होगी. 31 दिसम्बर को नामंकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि होगी. इसके बाद चुनाव चिन्ह आंवटित किये जायेंगे.