ETV Bharat / state

धर्मशाला डिपो के बेड़े में शामिल हुई 15 इलेक्ट्रिक बसें, जल्द सड़क पर दौड़ती आएंगी नजर - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

जिला कांगड़ा के धर्मशाला डिपो को 15 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिला है. इस बसों की खास बात है कि ये 2 घंटे चार्ज होने पर 200 किलोमीटर चलेंगी. (Electric Buses in Kangra) (Electric Buses in Dharamshala).

Electric Buses in Dharamshala
धर्मशाला डिपो के बेड़े में शामिल हुई 15 इलेक्ट्रिक बसें
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 5:11 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा की सड़कों पर अब जल्द ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी. बता दें पहले चरण में जिला कांगड़ा को 30 सीटर बसों की सौगात मिली है. वहीं, सोमवार को यह बसें शाहपुर के चंबी मैदान में पहुंची हैं. जहां उन्हें खड़ा किया गया है. ये बसें 30 सीटर हैं और इनकी लंबाई 9 मीटर है. बता दें हिमाचल पथ परिवहन निगम की इन इलेक्ट्रिक बसों की सौगात प्रदेश की राजधानी शिमला व जिला कांगड़ा (धर्मशाला) को मिली है. इसके अतिरिक्त धर्मशाला परिवहन निगम के डिपो की बात करें तो 2 माह पहले इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल किया था, जोकि सफल ट्रायल रहा था. उसके बाद ही जिला कांगड़ा को 15 इलेक्ट्रिक 30 सीटर बसों की सौगात मिली है.

बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल में अफसरों को इलेक्ट्रिक कारें दी हैं और अब प्रदेशवासियों को इलेक्ट्रिक बसें. प्रदेश सरकार ने हिमाचल को प्रदूषण मुक्त करने का निर्णय लिया था और परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की बात कही थी. प्रदेश सरकार ने अपने इस फैसले को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी है.

Electric Buses in Dharamshala
धर्मशाला डिपो के बेड़े में शामिल हुई 15 इलेक्ट्रिक बसें

हालांकि सरकार द्वारा मार्च से पहले शिमला और धर्मशाला को 35 बसों का तोहफा दिया जाना था, लेकिन अप्रैल में जाकर जिला कांगड़ा को ये सौगात मिली है. आपको बता दें 2 घंटे चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक बस लगभग 200 किलोमीटर तक चलेगी. इन बसों की खासियत यह है कि इन इलेक्ट्रिक बसों से शोर भी नहीं होता है. यह बसें बिल्कुल धुआं रहित हैं. इनकी सीटें भी आरामदायक हैं व HRTC की बसों को कांगड़ा की सड़कों के अनुसार तैयार किया है. इस बस की एक सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि बस छोटी है.

उधर, शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो प्रदेश की जनता से वादा किया था उसे एक महीने में पूरा कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी जाएगी. वे उन्होंने आज पूरा कर दिखाया है.

Read Also- शिमला नगर निगम चुनाव: Aam Aadmi Party ने ठोकी चुनावी ताल, 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

कांगड़ा: जिला कांगड़ा की सड़कों पर अब जल्द ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी. बता दें पहले चरण में जिला कांगड़ा को 30 सीटर बसों की सौगात मिली है. वहीं, सोमवार को यह बसें शाहपुर के चंबी मैदान में पहुंची हैं. जहां उन्हें खड़ा किया गया है. ये बसें 30 सीटर हैं और इनकी लंबाई 9 मीटर है. बता दें हिमाचल पथ परिवहन निगम की इन इलेक्ट्रिक बसों की सौगात प्रदेश की राजधानी शिमला व जिला कांगड़ा (धर्मशाला) को मिली है. इसके अतिरिक्त धर्मशाला परिवहन निगम के डिपो की बात करें तो 2 माह पहले इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल किया था, जोकि सफल ट्रायल रहा था. उसके बाद ही जिला कांगड़ा को 15 इलेक्ट्रिक 30 सीटर बसों की सौगात मिली है.

बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल में अफसरों को इलेक्ट्रिक कारें दी हैं और अब प्रदेशवासियों को इलेक्ट्रिक बसें. प्रदेश सरकार ने हिमाचल को प्रदूषण मुक्त करने का निर्णय लिया था और परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की बात कही थी. प्रदेश सरकार ने अपने इस फैसले को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी है.

Electric Buses in Dharamshala
धर्मशाला डिपो के बेड़े में शामिल हुई 15 इलेक्ट्रिक बसें

हालांकि सरकार द्वारा मार्च से पहले शिमला और धर्मशाला को 35 बसों का तोहफा दिया जाना था, लेकिन अप्रैल में जाकर जिला कांगड़ा को ये सौगात मिली है. आपको बता दें 2 घंटे चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक बस लगभग 200 किलोमीटर तक चलेगी. इन बसों की खासियत यह है कि इन इलेक्ट्रिक बसों से शोर भी नहीं होता है. यह बसें बिल्कुल धुआं रहित हैं. इनकी सीटें भी आरामदायक हैं व HRTC की बसों को कांगड़ा की सड़कों के अनुसार तैयार किया है. इस बस की एक सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि बस छोटी है.

उधर, शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो प्रदेश की जनता से वादा किया था उसे एक महीने में पूरा कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी जाएगी. वे उन्होंने आज पूरा कर दिखाया है.

Read Also- शिमला नगर निगम चुनाव: Aam Aadmi Party ने ठोकी चुनावी ताल, 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.