कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में शुक्रवार को पंचभीष्म उत्सव की शुरुआत की गई. इस उत्सव के दौरान ज्वालामुखी के राधा कृष्ण मंदिर में हर साल पितृ पूजन के लिए 101 तेल के दीपक जलाए जाते हैं.
बता दें कि ज्वालामुखी में मनाए जाने वाले इस उत्सव में सैकड़ों महिलाओं ने तेल के दीपक जलाए और उत्सव के पांच दिनों के दौरान तुलसी माता का पूजन भी किया जाएगा.
ज्वालामुखी मंदिर के राधा कृष्ण मंदिर में मनाए जाने वाले इस उत्सव की जानकारी देते हुए पुजारी सुदेश शर्मा ने बताया कि भीष्म पितामह ने 5 दिन पांडवों को नीति उपदेश दिया था. इस कारण पंच भीष्म मेले का आयोजन 5 दिनों के लिए किया जाता है.
पंचभीष्म मेलों की महिमा का वर्णन करते हुए मंदिर पुजारी ने कहा कि इन मेलों में ज्वालामुखी मंदिर के पास राधा कृष्ण मंदिर में पांच दिनों के लिए तेल के दीपक भी जलाए जाते हैं. वहीं, इन दिनों में तुलसी माता और विष्णु जी का विवाह भी किया जाता है.