भोरंज/हमीरपुर: जाहू वार्ड की जिला परिषद सदस्य राजकुमारी ने कांग्रेस नेताओं से मिलकर अपनी जीत की खुशी जाहिर की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राजकुमारी को विकास कार्यों में सहयोग का भरोसा दिया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक विक्रमादित्य के अलावा राजकुमाकारी ने प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रमुख अुनराग, सुशील ठाकुर और विधायक राजेंद्र राणा से भी मुलाकात की.
विक्रमादित्य सिंह ने राजकुमारी को दी जीत की बधाई
राजकुमारी ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य से उनके निवास स्थान पर मिलकर जीत की खबर से अवगत करवाया. विधायक विक्रमादित्य ने राजकुमारी को जीत की बधाई देते हुए कांग्रेस की ओर से ग्रामीण स्तर पर मजबूती प्रदान करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा विक्रमादित्य ने राजकुमारी से विकास कार्यों में सहजगता से कार्य कर पार्टी को मजबूती देने की बात कही.
राजकुमारी ने कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर से लिया आशीर्वाद
विक्रमादित्य के बाद राजकुमारी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से पार्टी कार्यालय में मिली और अपनी ऐतिहासिक जीत से प्रदेशाध्यक्ष को अवगत करवाया. इसके अलावा कांग्रेस सेवादल के प्रमुख अनुराग शर्मा और उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर से भी राजकुमारी ने मुलाकात की और टिकट दिलवाने के लिए आभार प्रकट किया. इसी के साथ जिला परिषद सदस्य सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा से भी मिली और जाहू वार्ड के विकास कार्यों के लिये मदद करने की मांग की.
कांग्रेस के सहयोग और लोगों के प्यार से मिली जीत- जिला परिषद सदस्य
जिला परिषद सदस्य राजकुमारी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं के सहयोग और जाहू वार्ड के मतदाताओं के प्यार की वजह से जाहू जिला परिषद का चुनाव जीता है. ऐसे में वार्ड के विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फलों और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट