हमीरपुर: हमीरपुर जिला की जंगलरोपा पंचायत के कुनाह खड्ड में नहाने गए 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने चचेरे और ममेरे भाई के साथ खड्ड में नहाने के लिए उतारा था. जानकारी के मुताबिक नगर परिषद हमीरपुर के नया नगर वार्ड में बीटेक कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट अमन (26 वर्षीय ) अपने चचेरे और ममेरे भाई के साथ बुधवार दोपहर को खड्ड में नहाने के लिए चला गया था. इस दौरान वह तेज बहाव के आने से गहरे पानी में डूब गया.
वहीं, भाई को डूबता देख दोनों भाइयों ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे खड्ड से बहार निकाला गया. युवक को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामले में छानबीन की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी नालों से दूर रहें और अभिभावक अपने बच्चों पर भी नजर रखें.
ये भी पढ़ें- वाहनों के बोझ तले कराह रही हिमाचल की सड़कें, 70 लाख की आबादी और 17 लाख वाहन पंजीकृत