भोरंज/हमीरपुर: कोरोना महामारी के कारण बंद पड़ी खेलकूद प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को उनके घर-द्वार पर ऑनलाइन प्रशिक्षित व प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए भारतीय खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण अर्थात साई को अधिकृत किया गया है.
खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने व खेल से प्रशिक्षित करने के लिए हर सप्ताह साई को अधिकृत किया है. इसमें कोच और खिलाड़ी हिस्सा लेगें.
हिमाचल प्रदेश वुशू खेल संघ के महासचिव पीएन आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को वुशू खेल की विश्व चैंपियनशिप विजेता खिलाड़ी पूजा कादियान ने खिलाड़ियों व कोच को प्रशिक्षित करके वुशू खेल के बारे में प्रोत्साहित किया.
दो बार विश्व विजेता रहे रूस के डेरियन खिलाड़ी का भारतीय एथलीट खिलाड़ियों के लिए मुख्य भाषण होगा. ऑनलाइन प्रशिक्षण से हिमाचल प्रदेश के कोच व खिलाड़ी भी इसका लाभ लेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वह दो ऐसे खिलाड़ियों से रूबरू होंगे, जिन्होंने अपने खेल के जरिए गोल्ड मेडल जीत कर उम्दा प्रदर्शन से अपने नाम इतिहास में दर्ज किया है.
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वुशू खेल के नियमों को सीखने और खेल में सुधार करने के लिए नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले.
कौन है कादियान ?
वर्ष 2018 में रूस के कजान में हुई वुशू विश्व चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य के बेरी गांव की पूजा कादियान ने भारत को पहला गोल्ड जीता कर देश का नाम रोशन किया है.