हमीरपुर: सुजानपुर उपमंडल (Sujanpur Sub-Division) के तहत बमसन विकास खंड की पौंहज पंचायत के फूला दा ग्रा (स्वाणा) गांव की एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली. महिला की उम्र 39 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाली महिला 19 वर्षीय बेटे और 18 साल की बेटी को छोड़ गई है. मामले में जिला पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज (Medical college) लाया गया है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. ग्राम पंचायत पौंहज (Gram Panchayat Paunhaj) की प्रधान रीना देवी (Pradhan Reena Devi) ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन आत्महत्या करने के कारणों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली. वहीं, जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: काजा में हुई बेंगलुरु के पर्यटक की मौत, चंद्रताल झील में डूबा कुल्लू का युवक
ये भी पढ़ें:HPU आने पर CM जयराम ठाकुर को झेलना पड़ा विरोध, SFI ने मांगों को लेकर की नारेबाजी