ETV Bharat / state

Hamirpur Water Crisis 5 दिनों से वाटर सप्लाई ठप होने से हमीरपुर में हाहाकार, लोगों को खरीदना पड़ रहा टैंकरों से पानी - hamirpur water crisis

हिमाचल में भारी बारिश होने की वजह से कई जल परियोजनाएं बाधित है. जिसकी वजह से पिछले 5 दिनों से पानी सप्लाई बाधित होने से हमीरपुर शहर में हाहाकार मचा हुआ है. लोगों की घरों में टंकी सुख चुका है. ऐसे में लोगों को मजबूरन टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है. पढ़िए पूरी खबर... (Hamirpur Water Crisis)(hamirpur water crisis)

Water supply disrupted in Hamirpur
वाटर सप्लाई ठप होने से हमीरपुर में हाहाकार
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 8:21 AM IST

वाटर सप्लाई ठप होने से हमीरपुर में हाहाकार

हमीरपुर: हिमाचल में आई आपदा के बाद से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आसमान से आए इस जल प्रलय में सड़कें, पुल और सैंकड़ों पेयजल परियोजनाएं आपदा की भेंट चढ़ गए. वहीं, अब लोग पेयजल संकट से जूझने को मजबूर हैं. कुछ ऐसा ही हाल है हमीरपुर शहर का, जहां आपदा के बाद से कई जल परियोजनाएं क्षतिग्रस्त है. जिसकी वजह से हमीरपुर शहर में 5 दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है. हालांकि, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आज सभी पेयजल परियोजनाओं की पाइप लाइन को ठीक करने के साथ ही जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

5 दिनों से पानी सप्लाई ठप: हमीरपुर शहर में पांच दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित है. भारी बारिश के बाद अब हमीरपुर शहर में लोग पानी खरीदने को मजबूर हो गए है. लोगों को पांचवें दिन भी हमीरपुर शहर में पेयजल सप्लाई नहीं मिल पाई है. हालात ऐसे हैं कि प्रशासन और जल शक्ति विभाग की तरफ से भी टैंकर की सुविधा शुरू नहीं की गई है. ऐसे में लोगों को खुद टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है. हमीरपुर शहर में 3 हजार लीटर का पानी का टैंकर 1200 से 1700 रुपये के बीच में बिक रहा है.

पाइपलाइन मरम्मत करने में जुटा विभाग: हमीरपुर शहर के अधिकतर हिस्सों में पिछले पांच दिनों से पेयजल सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है. हमीरपुर शहर की उठाउ पेयजल योजना पलाही में अभी तक पानी को लिफट करने का कार्य तक शुरू नहीं हो सका है. यही वजह है कि पांचवें दिन भी जब शहर में पानी की सप्लाई बहाल नहीं हुई तो लोगों को पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ा है. ब्यास का जल बहाव हमीरपुर टाउन की पेयजल योजना को चपेट में ले चुका है. जलस्तर कम न होने की वजह से पेयजल योजना को बहाल करना जल शक्ति विभाग के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है. यहां पर विभाग ब्यास नदी के बहाव को डायवर्ट कर टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत में करने के प्रयासों में जुटा है, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा हो नहीं पाया है.

80 लाख लीटर रोजाना खपत: हमीरपुर शहर में हर दिन 70 से 80 लाख लीटर पानी की खपत है. करीब 28,000 उपभोक्ताओं को इस पेयजल योजना से पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन पेयजल सप्लाई ठप होने से अब लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उम्मीद जताई जा रही थी कि आज टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत कर पानी लिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है. हमीरपुर शहर में पेयजल सप्लाई के लिए जल शक्ति विभाग के पास बड़े स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. हथली पेयजल योजना से कुछ हद तक शहर के इक्का दुक्का हिस्सों में सप्लाई हो रही है, लेकिन यह नाम मात्र हैं.

पानी खरीदने को मजबूर हमीरपुर के लोग: वहीं, पानी नहीं मिले से हमीरपुर के लोग खासे परेशान हैं. स्थानीय निवासी कुलविंदर बन्याल ने कहा पिछले पांच दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने 1500 रुपए का 3000 लीटर का पानी टैंक मंगवाया, जिससे वह अपना गुजारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा आपात स्थिति में सरकार और विभाग का सहयोग भी जरूरी है. टैंकर से पानी सप्लाई करने वाले पंकज का कहना है कि शहर में अब तक वे लगातार 3 दिन से पानी की सप्लाई कर रहे हैं. पानी की सप्लाई चौकी गांव से की जा रही है. पानी के टैंक की कीमत 1200 से 1300 रूपए तक ली जा रही है. अब तक वो शहर में 50 से अधिक टैंकर सप्लाई कर चुके हैं.

नगर परिषद अध्यक्ष ने टैंकरों से की पानी की सप्लाई: पानी सप्लाई बहाल नहीं होने पर लोग परेशान है. जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने लोगों की पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए निशुल्क पानी टैंकर की सुविधा शुरू की है. इतना ही नहीं मनोज खुद पानी के टैंकर को चलाकर लोगों के घर द्वार पर पानी सप्लाई कर रहे हैं. वीरवार को उन्होंने वार्ड नंबर सात में तीन टैंकर सप्लाई किए. पिछले साल भी मनोज मिन्हास बरसात के दिनों में लोगों को निशुल्क पानी के टैंकर वितरित कर चुके हैं. वहीं, निशुल्क पानी के टैंकर मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों ने इस पहल के लिए मनोज मिन्हास का आभार व्यक्त किया है.

पानी सप्लाई करने में लगेगा समय: नगर परिषद हमीरपुर अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एसडीओ से पेयजल सप्लाई के बारे में बात हुई. विभाग का कहना कि पेयजल सप्लाई बहाल करने में अभी दो दिन का समय लग सकता है. शहर में शुक्रवार तक पेजयल सप्लाई बहाल होने के के कम आसार है. शहर में वह निशुल्क पानी के टैंकर सप्लाई कर रहे हैं. हमीरपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में दो अन्य टैंकर से सप्लाई की जा रही है. डिमांड के मुताबिक जल शक्ति विभाग के सहयोग से 6 पानी के टैंकर शहर कि विभिन्न हिस्सों में दोपहर तक सप्लाई किए जा चुके हैं.

परियोजना बहाल करने में जुटा विभाग: जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर विजय ढटवालिया ने बताया लगातार हुई बारिशों से आईपीएच विभाग की तमाम पेयजल योजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा हमीरपुर टाउन की पेयजल योजना से सप्लाई आज (शुक्रवार) बहाल कर दी जाएगी. इस योजना में ब्यास नदी की बाढ़ के चलते अधिक नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा अब फॉल्ट को ढूंढ कर उसे ठीक किया जा रहा है. इसके बाद पानी को लिफ्ट करना शुरू किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताया कि आज पेयजल सप्लाई शहर में बहाल कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Water Crisis In Hamirpur: हमीरपुर में गहराया पेयजल संकट, पांचवें दिन भी नहीं पहुंची वाटर सप्लाई, पानी खरीदने को मजबूर हुए लोग

वाटर सप्लाई ठप होने से हमीरपुर में हाहाकार

हमीरपुर: हिमाचल में आई आपदा के बाद से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आसमान से आए इस जल प्रलय में सड़कें, पुल और सैंकड़ों पेयजल परियोजनाएं आपदा की भेंट चढ़ गए. वहीं, अब लोग पेयजल संकट से जूझने को मजबूर हैं. कुछ ऐसा ही हाल है हमीरपुर शहर का, जहां आपदा के बाद से कई जल परियोजनाएं क्षतिग्रस्त है. जिसकी वजह से हमीरपुर शहर में 5 दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है. हालांकि, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आज सभी पेयजल परियोजनाओं की पाइप लाइन को ठीक करने के साथ ही जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

5 दिनों से पानी सप्लाई ठप: हमीरपुर शहर में पांच दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित है. भारी बारिश के बाद अब हमीरपुर शहर में लोग पानी खरीदने को मजबूर हो गए है. लोगों को पांचवें दिन भी हमीरपुर शहर में पेयजल सप्लाई नहीं मिल पाई है. हालात ऐसे हैं कि प्रशासन और जल शक्ति विभाग की तरफ से भी टैंकर की सुविधा शुरू नहीं की गई है. ऐसे में लोगों को खुद टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है. हमीरपुर शहर में 3 हजार लीटर का पानी का टैंकर 1200 से 1700 रुपये के बीच में बिक रहा है.

पाइपलाइन मरम्मत करने में जुटा विभाग: हमीरपुर शहर के अधिकतर हिस्सों में पिछले पांच दिनों से पेयजल सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है. हमीरपुर शहर की उठाउ पेयजल योजना पलाही में अभी तक पानी को लिफट करने का कार्य तक शुरू नहीं हो सका है. यही वजह है कि पांचवें दिन भी जब शहर में पानी की सप्लाई बहाल नहीं हुई तो लोगों को पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ा है. ब्यास का जल बहाव हमीरपुर टाउन की पेयजल योजना को चपेट में ले चुका है. जलस्तर कम न होने की वजह से पेयजल योजना को बहाल करना जल शक्ति विभाग के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है. यहां पर विभाग ब्यास नदी के बहाव को डायवर्ट कर टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत में करने के प्रयासों में जुटा है, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा हो नहीं पाया है.

80 लाख लीटर रोजाना खपत: हमीरपुर शहर में हर दिन 70 से 80 लाख लीटर पानी की खपत है. करीब 28,000 उपभोक्ताओं को इस पेयजल योजना से पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन पेयजल सप्लाई ठप होने से अब लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उम्मीद जताई जा रही थी कि आज टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत कर पानी लिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है. हमीरपुर शहर में पेयजल सप्लाई के लिए जल शक्ति विभाग के पास बड़े स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. हथली पेयजल योजना से कुछ हद तक शहर के इक्का दुक्का हिस्सों में सप्लाई हो रही है, लेकिन यह नाम मात्र हैं.

पानी खरीदने को मजबूर हमीरपुर के लोग: वहीं, पानी नहीं मिले से हमीरपुर के लोग खासे परेशान हैं. स्थानीय निवासी कुलविंदर बन्याल ने कहा पिछले पांच दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने 1500 रुपए का 3000 लीटर का पानी टैंक मंगवाया, जिससे वह अपना गुजारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा आपात स्थिति में सरकार और विभाग का सहयोग भी जरूरी है. टैंकर से पानी सप्लाई करने वाले पंकज का कहना है कि शहर में अब तक वे लगातार 3 दिन से पानी की सप्लाई कर रहे हैं. पानी की सप्लाई चौकी गांव से की जा रही है. पानी के टैंक की कीमत 1200 से 1300 रूपए तक ली जा रही है. अब तक वो शहर में 50 से अधिक टैंकर सप्लाई कर चुके हैं.

नगर परिषद अध्यक्ष ने टैंकरों से की पानी की सप्लाई: पानी सप्लाई बहाल नहीं होने पर लोग परेशान है. जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने लोगों की पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए निशुल्क पानी टैंकर की सुविधा शुरू की है. इतना ही नहीं मनोज खुद पानी के टैंकर को चलाकर लोगों के घर द्वार पर पानी सप्लाई कर रहे हैं. वीरवार को उन्होंने वार्ड नंबर सात में तीन टैंकर सप्लाई किए. पिछले साल भी मनोज मिन्हास बरसात के दिनों में लोगों को निशुल्क पानी के टैंकर वितरित कर चुके हैं. वहीं, निशुल्क पानी के टैंकर मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों ने इस पहल के लिए मनोज मिन्हास का आभार व्यक्त किया है.

पानी सप्लाई करने में लगेगा समय: नगर परिषद हमीरपुर अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एसडीओ से पेयजल सप्लाई के बारे में बात हुई. विभाग का कहना कि पेयजल सप्लाई बहाल करने में अभी दो दिन का समय लग सकता है. शहर में शुक्रवार तक पेजयल सप्लाई बहाल होने के के कम आसार है. शहर में वह निशुल्क पानी के टैंकर सप्लाई कर रहे हैं. हमीरपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में दो अन्य टैंकर से सप्लाई की जा रही है. डिमांड के मुताबिक जल शक्ति विभाग के सहयोग से 6 पानी के टैंकर शहर कि विभिन्न हिस्सों में दोपहर तक सप्लाई किए जा चुके हैं.

परियोजना बहाल करने में जुटा विभाग: जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर विजय ढटवालिया ने बताया लगातार हुई बारिशों से आईपीएच विभाग की तमाम पेयजल योजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा हमीरपुर टाउन की पेयजल योजना से सप्लाई आज (शुक्रवार) बहाल कर दी जाएगी. इस योजना में ब्यास नदी की बाढ़ के चलते अधिक नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा अब फॉल्ट को ढूंढ कर उसे ठीक किया जा रहा है. इसके बाद पानी को लिफ्ट करना शुरू किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताया कि आज पेयजल सप्लाई शहर में बहाल कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Water Crisis In Hamirpur: हमीरपुर में गहराया पेयजल संकट, पांचवें दिन भी नहीं पहुंची वाटर सप्लाई, पानी खरीदने को मजबूर हुए लोग

Last Updated : Jul 15, 2023, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.