हमीरपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. हमीरपुर के दोसडका पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जोरदार स्वागत किया गया. मंच पर उपराष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी भी मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान उन्होंने हमीरपुर में एक से श्रेष्ठ संस्था के 500वें केंद्र का उद्घाटन किया.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को शॉल, टोपी और चंबा का थाल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर हमीरपुर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. कार्यक्रम स्थल पर भी मेटल डिटेक्टर से चेकिंग करने के बाद ही किसी को भी जाने की अनुमति दी जा रही थी.
इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा वे देरी से आने पर क्षमा मांगते हैं. उन्होंने कहा हिमाचल का मौसम सबसे बढ़िया है. ये मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने धूमल के साथ काम किया है. उन्होंने कहा मेरा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी गहरा नाता रहा है. आज का दिन सदा याद रहने वाला है. एक से श्रेष्ठ बहुत ही सराहनीय कदम है. उन्होने कहा लगातार 4 बार सांसद बनाना आसान नहीं है, लेकिन अनुराग ने काम किया है.
उन्होंने कहा अनुराग मॉडल को अपनाया तभी सबका भला होगा. आने 6 माह में शिक्षा के केंद्रों में जाने का शतक पूरा करूंगा. एक से श्रेष्ठ केंद्रों के माध्यम से अनुराग ठाकुर ने लोगों के जीवन उत्थान के लिए बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने क्षय रोग के जड़ से उन्मूलन पर बल देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग निक्षय मित्र बने.
उन्होंने कहा यह बदलता हुआ भारत है और 90 के दशक में देश के क्या हालात थे? सभी को याद है. पिछले एक दशक में जो काम हुआ है, वह सबसे बड़ा काम हुआ है. तीन दशकों से कोशिश होती है और बात नहीं बनी है, लेकिन सितंबर माह में संसद का नया भवन के साथ स्पेशल सेंशन लगा था. उन्होंने कहा यह बहुत बड़े बदलाव का केंद्र भारत बना है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा उपराष्ट्रपति धनखड़ का कार्यक्रम में आना सौभाग्य की बात है. इस अभियान का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में ऐसे बच्चे जो स्कूल के बाद टयूशन नहीं ले सकते हैं. उन बच्चों को पढ़ाने का अवसर दिया गया है. उन्होंने कहा आज उपराष्ट्रपति के कर कमलों से 500 वें केंद्र का शुभारंभ हुआ है. 32,000 छात्रों को एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम से लाभ मिला है. इस अभियान के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को शिक्षा का लाभ मिला है. 9 हजार बच्चों को स्कूल बैंग, टैबलेट और लैपटॉप दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी ने बनाया 4-0 का प्लान, कोर ग्रुप में प्रत्याशियों को चुनने का फॉर्मूला तय, नड्डा ने दिया जीत का मंत्र